Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शादी के बाद: भारत में नए ‘कल्‍चर’ की एंट्री… एक्‍स्‍ट्रा मैरिटल डेटिंग एप्‍प!

हमें फॉलो करें शादी के बाद: भारत में नए ‘कल्‍चर’ की एंट्री… एक्‍स्‍ट्रा मैरिटल डेटिंग एप्‍प!
webdunia

नवीन रांगियाल

अगर आप बैचलर हैं और किसी को डेट करते हैं तो इसमें कोई हैरत की बात नहीं है, लेकिन अगर आप शादी के बाद किसी से डेटिंग करते हैं तो यह वाकई चौंकाने वाली बात है। जानना हैरत से भरा और दिलचस्‍प होगा कि भारत में यह एक नया ‘कल्‍चर’ है। डेटिंग आफ्टर मैरिज। एक्‍स्‍ट्रा मेरिटल डेटिंग एप्प। और इसके लिए बकायदा एक डेटिंग एप्‍प मदद कर रहा है। नाम है ‘ग्‍लीडेन’।

दरसअल, फ्रांस की एक कंपनी ने ग्‍लीडेन नाम का यह एप्‍प बनाया है, जो शादीशुदा लोगों के लिए ऑनलाइन डेटिंग में मदद करेगा। चौंकाने वाली बात यह है कि इस एप्‍प पर पुरुषों की बजाए महिलाओं की संख्‍या ज्‍यादा है। शादी के बाद डेटिंट यानी जाहिर है कि ऐसे लोग जो अपनी शादी से ऊब गए हैं, या उनका रोमांच खत्‍म हो गया है तो वे इस एप्‍प पर अपने लिए पार्टनर ढूंढ सकते हैं। भारत में यह एप्‍प काफी लोकप्रिय हो रहा है।

एप्‍प पर महिलाएं ज्‍यादा
इस एप्‍प के बारे में एक रिपोर्ट के मुताबिक अब तक 8 लाख लोग जुड़ चुके हैं। इसमें सबसे ज्‍यादा बेंगलुरु के पुरुष जुड़े हैं। जबकि पूरे भारत की बात करें तो इस एप्‍प पर पुरुषों से ज्‍यादा सख्‍ंया महिलाओं की है। भारत में कुल यूजर्स में से 35 प्रतिशत महिलाओं की संख्‍या है।

खास बात यह है कि एप्‍प में महिलाओं के लिए अलग से ग्रुप है। इस एप्‍प में महिलाओं को किसी तरह का चार्ज देने की जरुरत नहीं है, जबकि पुरुषों को एप्‍प से जुड़ने के लिए तय चार्ज देना होता है।

सबसे ज्‍यादा ये लोग ढूंढ रहे पार्टनर
रिपोर्ट में बताया गया कि अब तक एप्‍प से 34 से 49 साल के लोग ज्‍यादा जुड़ रहे हैं। एप्‍प में शामिल होने के लिए यूजर को अपने बच्‍चों की संख्‍या, मैरिटल स्‍टेटस, बिजनेस और इनकम की जानकारी देना होती है। एक सर्वे में सामने आया कि 40 की उम्र के आसपास पहुंच रही महिलाओं के जीवन में फिलिंग और रोमांच खत्‍म सा हो जाता है, ऐसे में यह एप्‍प उन्‍हें फिर से रिफ्रेश कर रहा है। हालांकि कई महिलाओं ने इसे प्राइवेट रखने के लिए फेक अकांउट बनाया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राहुल से लेकर मोदी तक बदलता रहा है गुंजा कपूर का ‘पॉलिटिकल डिस्‍कोर्स’