आजकल हैक करने का सीजन चल रहा है, हालांकि कुछ लोग इसे दौड़ाने की भी कोशिश कर रहे हैं लेकिन इसके पीछे के विचार दिव्यांग होने के कारण यह दौड़ नहीं पा रहा है। हैकिंग करने लिए तकनीकी ज्ञान के साथ साथ विचारों की दिव्यांगता भी एक अनिवार्य शर्त है। दोनों एक दूसरे के पूरक हैं। अगर “आप” केवल वैचारिक दिव्यांगता के धनी हैं, तो केवल हैकिंग का डेमो दिखाने तक सीमित रह जाएंगे और असल में हैकिंग “आप” पर भरोसा रखने वालो के विश्वास की हो जाएगी।
सीमित सोच और क्षमता असीमित मूर्खताओं को जन्म देती है और आजकल इनकी डिलीवरी आसानी से मोहल्ला क्लिनिक में हो जाती है। हर इंसान अपनी लाइफ में हैकिंग में हाथ आजमाता है पर सफलता हर किसी के कदम नहीं चूम पाती है, क्योंकि कभी कभी ज्यादा मेहनत करने वालों के जुराबों से बहुत बदबू आती है जिससे सफलता पास आने से कतराती है। मैंने भी दिलफेंक होने के नाते स्कूल-कॉलेज में कई लड़कियों का दिल हैक करने की कोशिश की थी, लेकिन अपनी मदर के काफी स्ट्रिक्ट होने के चलते किसी भी लड़की के दिल का मदरबोर्ड बदल पाने में कामयाब नहीं हो पाया था और इस नाकामयाबी के बाद स्कूल-कॉलेज में गाया जाने वाला “हम होंगे कामयाब” जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा लगता था।
आमरस के सीजन में वायरस दांत खट्टे कर रहा है। सब रेन का इंतजार कर रहे हैं लेकिन रेनसमवेयर वाईरस डिजिटल इंडिया की छत में से टपकने के लिए “डगआउट” में तैयार बैठा है। सरकार चाहे तो अपने बचाव में कह सकती हैं कि उसने न्यू-इंडिया के तहत टूरिज्म को बढ़ावा और प्रोत्साहन देने के लिए रेनसमवेयर को “पधारो म्हारे देश” कहकर न्यौता दिया है। हम कैशलेस इकॉनमी की तरफ बढ़ रहे हैं तो अब लूटपाट भी कैशलेस ही होनी चाहिए, ताकि हम डिजिटल समाजवाद स्थापित करने की दिशा में तेजी से बढ़ सकें।
विशेषज्ञ रेनसमवेयर को बहुत खतरनाक बता रहे हैं। लगता है विशेषज्ञों का पाला अभी तक नेताओं से नहीं पड़ा है। विशेषज्ञों के अनुसार अगर ये वाइरस आपके कंप्यूटर, लैपटॉप या स्मार्ट फोन में प्रवेश कर जाए, तो सिस्टम पर आपका नियंत्रण पूरी तरह से चला जाता है। मुझे लगता है हमें इससे ज्यादा डरने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हम दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र होने के नाते गर्व से कह सकते हैं कि इतने सालों से मतदान करके हम “सिस्टम” पर अपना नियंत्रण खोते आ रहे हैं लेकिन कभी हमने इसकी शिकायत नहीं की।
विशेषज्ञ यह कहकर भी डरा रहे है की हैकर रेनसमवेयर वायरस से आपका सिस्टम हैक करने के बाद आपके डेटा डिलीट और लीक करने की धमकी देते है और इसके लिए पैसो की भी मांग करते है। मुझे लगता है ऐसी धमकियां तो सरकार और हम भारतीयों के कान पर जूं भी नहीं रेंगा सकती है, क्योंकि जब हम आतंकवादियों और नक्सलियों की धमकी से नहीं डरते, तो हैकर्स की धमकियों से डरकर हम अपने डर का अवमूल्यन कैसे करवा सकते हैं। जहां तक डेटा का सवाल है जब डेटा अधिक हो जाए तो उसका नष्ट हो जाना ही समाज और देश हित में होता है। क्योंकि ज्यादा डेटा मतलब ज्यादा जानकारी और ज्यादा खुलासे, जो कि गोपनीयता को भंग करते हैं। जो कि लोकतंत्र के लिए खतरे से खाली नहीं है क्योंकि हमारा लोकतंत्र भी सत्ता पर काबिज होने वालों को पद और गोपनीयता की ही शपथ दिलाता है। गोपनीयता के प्रति सत्ताकेंद्रों के कमिटमेंट का आलम यह है कि जब सूचनाएं फाइलों की गर्मी से उबल कर गोपनीयता की सीमा लांघकर पब्लिक -डोमेन में आना चाहती हैं, तो मंत्रालय की फाइल्स में आग लगा दी जाती है। ऐसी अग्नि परीक्षा में तप कर ही गोपनीयता सोना बन सकती है जो अंततोगत्वा लोकतंत्र का ही जेवर बनेगी।
इसलिए रेनसमवेयर वायरस को एक्सपर्ट्स भले ही खतरा बता रहे हों, लेकिन ये लोकतंत्र के सबसे महत्वपूर्ण स्तंभ गोपनीयता को बनाए रखने में मददगार साबित होगा। आखिरकार डेटा बचे या ना बचे लोकतंत्र बचना ज्यादा जरूरी है और रेनसमवेयर वायरस के बचाव के लिए कोई प्रभावी मैकेनिज्म ना होना लोकतंत्र की रक्षा के प्रति हमारी सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।