- हरनाम सिंह और विनीत तिवारी,
सन 1947 में हम आजाद जरूर हुए लेकिन अंग्रेजी साम्राज्यवाद और दुनिया के साम्राज्यवाद ने अप्रत्यक्ष तरह से शुरू से ही हम पर और हमारी विदेश नीति पर यह दबाव बनाए रखा कि कहीं हम सही अर्थों में लोकतांत्रिक और समाजवादी देश न बन जाएं।
नेहरू के युग और बाद की कांग्रेस में भी विदेश नीति को स्वतंत्र बनाने की थोड़ी बहुत समझदारी और चाहत मौजूद थी जो भाजपा सरकार के आने के बाद पूरी तरह साम्राज्यवादी देशों के हितों के सामने गिरवी रख दी गई। यही वजह है कि आज तक न तो हमारा मीडिया स्वतंत्र है और न ही हम अपने पड़ोसी मुल्कों के साथ परस्पर जनहित की नीति अपनाने के लिए स्वतंत्र हैं।
विख्यात पत्रकार सईद नक़वी ने जोशी-अधिकारी इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल स्टडीज दिल्ली द्वारा "अफ़ग़ानिस्तान- कल, आज और कल" विषय पर व्याख्यान देते हुए ये विचार सार रूप में व्यक्त किये।
उन्होंने कहा कि अफ़ग़ानिस्तान के बारे में हमें वही समाचार दिखाए जा रहे हैं जो साम्राज्यवाद के स्वामित्व वाली विदेशी समाचार एजेंसियां दिखाना चाहती हैं। भारत का मीडिया सीएनएन, बीबीसी, राइटर, रशियन टीवी आदि विदेशी चैनलों पर निर्भर है। अफ़ग़ानिस्तान हो या पाकिस्तान या बांग्लादेश या नेपाल, हमें इन जगहों की हक़ीक़त तब तक पता नहीं चलेगी जब तक हम इन देशों की घटनाओं को अमीर देशों के हित साधने वाले स्वार्थी मीडिया की निगाह से देखते रहेंगे।
उन्होंने कहा कि अफ़ग़ानिस्तान छोड़ने से पहले अमेरिका की जासूसी संस्था सीआईए प्रमुख ने तालिबान नेता बगदादी से मुलाकात की थी। उनके बीच में आपस में क्या तय हुआ वह हम नहीं जानते। वर्तमान में अफ़ग़ानिस्तान की कमजोर और तालिबान की बर्बर छवि प्रचारित कर यह साबित करने का प्रयास किया जा रहा है कि बिना अमेरीकी मदद के वहां शान्ति सम्भव नहीं है।
अमेरिका ने अफ़ग़ानिस्तान में बीस वर्षों तक अपनी फौजें लगाए रखीं और अमेरिका दावा करता है कि उसने वहां अरबों डॉलर का निवेश किया। वो निवेश कहां है? वहां अस्पताल, स्कूल या रोजगार ऐसे ठिकाने कहां हैं जिनसे कहा जा सके कि वो निवेश विकास के लिए था।
जिस अशरफ गनी की सरकार को अफ़ग़ानिस्तान में बचाए रखने के लिए अमेरिका की देखा-देखी भारत सरकार भी आमादा थी, वो अशरफ गनी अपने देश की जनता को छोड़कर करीब एक सौ सत्तर करोड़ डॉलर लेकर भाग गया।
उन्होंने विभिन्न सूत्रों के हवाले से बताया कि अफ़ग़ानिस्तान के लोगों की कट्टर इस्लामिक छवि का निर्माण करने की परियोजना 1970 के दशक से ही शुरू हो गई थी। जिसका खुलासा एडवर्ड सईद ने अपनी पुस्तक में किया है। तालिबान को तैयार करने में और कट्टरपंथी इस्लाम को बढ़ावा देने में अमेरिका ने पाकिस्तान की जमीन का इस्तेमाल किया और जो अफ़ग़ान भारत के लिए खान अब्दुल गफ्फार खान (सीमांत गांधी) और रवींद्रनाथ ठाकुर के "काबुलीवाला" की तरह भोले-भाले मेहनतकश और सूफी इस्लाम को मानने वाले समझे जाते थे, जो भारत को अपना दूसरा घर मानते थे उन्हें कट्टर तालिबानी बर्बर लोगों की पहचान दे दी गई। आज भी अफ़ग़ानिस्तान के आम नागरिक भारत के प्रति स्नेह एवं सम्मान का भाव रखते हैं, लेकिन दुनिया के साम्राज्यवादी देश लोगों के बीच आपस में नफरत पैदा करके ज़हर की फसल बोना चाहते हैं।
इस उहापोह की स्थिति में भी बॉलीवुड के सितारे अमिताभ बच्चन हों या कोई और, उनकी फिल्में देखी जाती रहीं। मैंने खुद एक हिंदुस्तानी होने के नाते वहां के आम लोगों की मोहब्बत हासिल की जब मैं वहां गया था।
सईद नक़वी ने कहा कि साम्राज्यवादी शस्त्र उद्योग को अपना माल खपाने के लिए टारगेट चाहिए, अफ़ग़ानिस्तान का संघर्ष इसी नीति का परिणाम है। आज इसमें एक तरफ अमेरिका, फ्रांस, पाकिस्तान और टर्की अपने मुनाफे की आशा देखकर शामिल हैं, वहीं रूस, चीन, ईरान भी अमेरीकी साम्राज्यवाद को अफ़ग़ानिस्तान में अपनी जड़ें नहीं जमाने देंगे।
तालिबान भले ही कट्टरवादी इस्लाम के चेहरे के तौर पर प्रस्तुत किये जा रहे हैं लेकिन वे हैं तो अफ़ग़ान ही और वे भी इन अंतरराष्ट्रीय सियासी चालों को समझ रहे होंगे। पहले उन्हें जमने दीजिये, सरकार बनाने दीजिये, देखिए कि वे किस तरह पश्तून, हज़ारा, ताज़िक और अन्य समुदायों के लोगों के साथ पेश आते हैं तब उनके बारे में कोई राय कायम करना मुनासिब होगा।
अपने खास किस्सागोई के अंदाज़ लेकिन पूरे तथ्यों एवं संदर्भों के साथ सैयद नक़वी ने कहा कि अमेरीकी साम्राज्यवाद की सियासी रणनीति अफ़ग़ानिस्तान के लोगों की बेहतरी में नहीं है बल्कि इस पूरे इलाके को अस्थिर रखने में है और हमारे देश के हुक्मरान इसमें अपने देश के संदर्भ में हिन्दू-मुसलमान की साम्प्रदायिक राजनीति को बढ़ावा देना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि अफ़ग़ानिस्तान के मामले में अपनी विदेश नीति की असफलता को छिपाने के लिए वे अलीगढ़ का नाम हरीगढ़ करके और साम्प्रदायिक मुद्दे उठाकर के पहले उत्तर प्रदेश का चुनाव फिर 2024 का चुनाव जीतने की कोशिश में लगेंगे। इस पूरी स्थिति को देखते हुए कहा जा सकता है कि भारत पूरे क्षेत्र में अकेला पड़ जाएगा, क्योंकि चीन अपनी विकास और गरीबी हटाओ परियोजनाओं के जरिये इलाके में अपना असर बढ़ाता जाएगा। अफ़ग़ानिस्तान में अमेरिका विगत बीस वर्षों से जमा हुआ है। उसे क्या मालूम नहीं था कि आतंकवादी खुरासान में जमे हुए हैं। लेकिन उसने कुछ नहीं किया।
वापस भारत की विदेश नीति और अफ़ग़ानिस्तान के हालात पर आते हुए उन्होंने कहा कि भारत की आज़ादी का विधेयक पहले ब्रिटेन की संसद में पास हुआ था। ज़ाहिर है कि अंग्रेजी साम्राज्यवाद स्वतंत्रता आंदोलन की वजह से भारत को आज़ाद करने के लिए तो मजबूर हुआ, लेकिन वो कभी नहीं चाहता था कि यहां पूंजीवाद की व्यवस्था खत्म होकर समाजवाद आ जाये। इसलिए जब पहली बार दुनिया में वोट के जरिये केरल में समाजवादी सरकार आई तो उसे गिराने के लिए सीआईए ने भी केरल की सड़कों पर विरोध प्रदर्शन प्रायोजित करवाये। इस महामारी के दौरान पूरी तरह खोखली साबित हो चुकी पूंजीवादी व्यवस्था का वर्चस्व बनाये रखने के लिए अमेरीकी साम्राज्यवाद अब देशों के भीतर और देशों के बीच में लड़ाईयां जारी रखना चाहता है। इसके दस्तावेजी सबूत मौजूद हैं लेकिन हमारा मीडिया वही दिखाता है जो उनका मीडिया दिखाना चाहता है।
हमारे अपने देश का कोई ब्यूरो न्यूयॉर्क, लंदन छोड़कर, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफ़ग़ानिस्तान, पाकिस्तान, यहां तक कि नेपाल तक में मौजूद नहीं है जो हमारे देश की नज़र से हमें उन देशों के गांवों, शहरों में रहने वाले लोगों के हाल-अहवाल बताए। आज हालात यह है कि विदेशी मुल्कों के राजनीतिज्ञों से मिलना तो दूर, हम अपने देश के ही प्रधानमंत्री से ही नहीं मिल सकते। आखिर में उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि हम सबको साम्राज्यवाद के चाकर मीडिया की जगह अपने देश के स्वतंत्र मीडिया को बनाने की कोशिश करनी चाहिए।
उन्होंने एनडीटीवी के रवीश कुमार की तथ्यपरक और समलोचकीय पत्रकारिता की तारीफ करते हुए यह भी कहा कि एनडीटीवी भी अंतरराष्ट्रीय मामलों में बीबीसी की खबरें ही दिखाता है जो किसी भी तरह निष्पक्ष नहीं कही जा सकतीं।
बाद में हुए सवाल-जवाब के सत्र में इप्टा के महासचिव राकेश (लखनऊ), मुशर्रफ अली (उत्तर प्रदेश), जयप्रकाश गूगरी, जसबीर सिंह चावला (इंदौर), प्रो. अर्चिष्मान राजू (बंगलौर) आदि ने सवाल रखे। शुरुआत में जोशी-अधिकारी इंस्टिट्यूट के निदेशक प्रो. अजय पटनायक (जेएनयू, दिल्ली) ने कहा कि हम सत्तर के दशक में अफ़ग़ानिस्तान में हुई घटनाओं के बारे में सुनते थे कि अमेरिका वहां हस्तक्षेप कर रहा है जबकि सोवियत संघ सहयोग लेकिन बाद के दशकों में साम्राज्यवादी प्रचार ने इस तथ्य को लगभग उलट दिया और अब कहा जाने लगा है कि अमेरिका ने सहयोग किया था और सोवियत संघ ने हस्तक्षेप।
जोशी-अधिकारी इंस्टिट्यूट की वरिष्ठ अर्थशास्त्री डॉ जया मेहता ने कहा कि सोवियत संघ के विघटन के बाद सईद नक़वी ने फिदेल कास्त्रो का एक लंबा साक्षात्कार लिया था जिसमें फिदेल कास्त्रो ने कहा था कि सही और गलत का फैसला कामयाबी और नाकामयाबी से नहीं होता।
अध्यक्षीय सम्बोधन देते हुए अंत में योजना आयोग के पूर्व सदस्य और जोशी-अधिकारी इंस्टिट्यूट के अध्यक्ष एस पी शुक्ला ने कहा कि गांधी और सीमांत गांधी ने देशों के बीच परस्पर मानवीय सम्बन्ध बढ़ाने का जो ख्वाब देखा था, उसे सरकार ने पूरी तरह मिट्टी में मिला दिया। फिर भी इस देश के स्वतंत्रता आंदोलन और चौहत्तर साल की आज़ादी ने हमें कुछ ऐसे मौके जरूर दिए हैं जहां हम इंसानियत के मूल्यों पर फिर से दावा कर सकते हैं और जनांदोलन खड़ा कर सकते हैं। हमें उस विरासत को आगे कैसे ले जाना है, इसके बारे में हम जल्द ही सईद नक़वी से उनके विचार सुनेंगे और उन पर अमल करेंगे।
ज़ूम पर 28 अगस्त 2021 को हुई इस सभा का प्रीमियर प्रसारण फेसबुक और यूट्यूब पर 2 सितम्बर 2021 को किया गया जिसमें उषा आठले, विजय कुमार, तरुण कुमार (मुम्बई), पद्मश्री किरण सहगल, अमरजीत कौर (राष्ट्रीय महासचिव, एटक), प्रो. एस एन मालाकार, प्रो कृष्णा मजूमदार, अरुणा सिन्हा, दीप्ति भारती, विनोद कोष्ठी, डॉ मनीष श्रीवास्तव, सहजो सिंह, अरुणा नक़वी (दिल्ली), गीता दुबे, कुसुम जैन, रेनू गौरीसरिया (कोलकाता), असद अंसारी (मंदसौर), शशिभूषण (उज्जैन), कविता राजन (केरल), दिनकर कपूर (इलाहाबाद), एकता देब (झारखंड), गिरीश पटेल (अनूपपुर), मृणमय मुखर्जी, जीवेश प्रभाकर, लाखन सिंह, निसार अली (छत्तीसगढ़), विश्वास विश्राम (रायपुर), भूपत बोरकर (भिलाई), अरविंद श्रीवास्तव, तरुण गुहा नियोगी (जबलपुर), सारिका श्रीवास्तव, सुरेश उपाध्याय, एम के शुक्ला, अनूपा, अनुराधा तिवारी, हरनाम सिंह, पायल फ्रांसिस, रवि गुप्ता, लक्ष्मीकांत पंडित, आर के जैन (इंदौर), विकी माहेसरी (राष्ट्रीय महासचिव, एआईएसएफ), सुरेंद्र सिंह पाल (पंजाब), कुलदीप सिंह (मुम्बई), वृंदा फड़के, लता भिसे, मेधा थत्ते, अहमद, सुजाता गोतोस्कर (पुणे), डॉ जमुना बीनी (अरुणाचल प्रदेश), रंजन चौधरी (आसाम), निर्मला पवार, हेमंत वाघमारे (ठाणे, महाराष्ट्र), एडव्होकेट सुभाष लांढे, नाना साहब कदम (अहमदनगर, महाराष्ट्र), अभिषेक (भोपाल), किरण सिन्हा, ज़िया हसन (गिरिडीह, झारखंड), एडव्होकेट आलोक अग्निहोत्री (अलवर, पीयूसीएल), विजय शर्मा, नानक शांडिल्य (हिमाचल प्रदेश), राहुल भाईजी (सागर), दिव्या भट्ट (बैंगलौर), रणेंद्र कुमार, आबिद अली (राँची), डॉ प्रभाकर मिडकर (जालना), डॉ कैलाश गायकवाड़ (अमरावती, महाराष्ट्र), डॉ मुशाक रज़्ज़क (औरंगाबाद, महाराष्ट्र), चन्दना झा (कटिहार, बिहार), श्रुति जैन (हल्द्वानी, उत्तराखंड), हाफिज असलम भारतीय, यमुना सन्नी (होशंगाबाद), , किरण प्रकाश (सिवनी), प्रितपाल सिंह अरोरा (अंबिकापुर), शैलेन्द्र अवस्थी (जयपुर), एवं देश के अनेक हिस्सों से लोग शामिल हुए।
इस आलेख में व्यक्त विचार लेखक के निजी अनुभव और निजी अभिव्यक्ति है। वेबदुनिया का इससे कोई संबंध नहीं है।