Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ट्विटर ने फंसवा दिया ट्रंप को

Advertiesment
हमें फॉलो करें ट्विटर ने फंसवा दिया ट्रंप को
webdunia

डॉ. प्रकाश हिन्दुस्तानी

, सोमवार, 4 दिसंबर 2017 (09:20 IST)
#माय हैशटैग
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एक छोटी-सी चूक भारी पड़ गई। उसके लिए ट्रंप न केवल हंसी के पात्र बने, बल्कि उन्हें अपना ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा। ब्रिटिश सांसदों ने उनका मजाक अलग से उड़ाया। ट्वीट डिलीट किए जाने के बाद भी ट्विटर पर ट्रंप का मजाक उड़ता रहा।
webdunia
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ट्विटर पर खासे सक्रिय हैं। उन्होंने ट्विटर को अपना सरकारी प्रवक्ता ही बना दिया है। प्रेस कांफ्रेंस के बजाय वे ट्वीट करना पसंद करते हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने यहां तक कहा था कि मैं ट्विटर के कारण ही अमेरिका का राष्ट्रपति बन पाया। अपनी हर गतिविधि ट्विटर पर पोस्ट करने वाले ट्रंप अमेरिकी प्रेस के खिलाफ जमकर टिप्पणियां करते हैं। 'फेक न्यूज' के नाम पर ट्रंप ने अपना मजाक उड़ाने वालों के खिलाफ बोलने में भी कभी कोई कमी नहीं छोड़ी।
webdunia
हुआ ये कि ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे के नाम से मिलती-जुलती एक महिला ने ट्विटर पर ट्रंप का मजाक उड़ाया, इस पर ट्रंप बिदक गए और उन्होंने जवाब में ट्वीट किए। ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट में नाम और उपनाम के नीचे अंडरस्कोर है और परिचय में प्राइम मिनिस्टर एंड कंजरवेटिव पार्टी की नेता लिखा हुआ है। इसी के साथ थेरेसा मे के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ब्लू निशान के ऊपर राइट का निशान भी है। इन सब बातों की ओर ध्यान देने की जेहमत ट्रंप साहब ने नहीं उठाई।
 
हुआ यह था एक लगभग अज्ञात महिला थेरेसा मे स्क्राइवनेर ने अपना ट्विटर अकाउंट खोल रखा है जिसमें उनके फॉलोअर्स की संख्या केवल 6 है, क्योंकि उन्होंने अपना अकाउंट प्रोटेक्टेट कर रखा है। इसका मतलब यह है कि जब तक वे नहीं चाहें, कोई और व्यक्ति उन्हें ट्विटर पर फॉलो नहीं कर सकता।
 
थेरेसा ने पिछले दिनों अमेरिकी राष्ट्रपति के क्रिया-कलापों पर एक ट्वीट किया, जो ट्रंप साहब को नागवार गुजरा। उस पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने तत्काल ट्वीट किया जिसमें सलाह दी गई थी कि थेरेसा अपने देश की तरफ ध्यान दें और अमेरिका की तरफ टिप्पणियां करना बंद करें। ट्रंप ने थेरेसा को लिखा कि रेडिकल इस्लामिक आतंकवादियों की तरफ ध्यान देने की जरूरत नहीं है, हम अमेरिकी मजे में हैं।
 
ट्रंप के ट्वीट के बाद अमेरिकी फॉलोअर्स ने ट्रंप को आगाह किया कि वे जिस महिला के ट्वीट पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं, वे महिला ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा नहीं, कोई और महिला हैं। ट्रंप इसके पहले 3 वीडियो भी रिट्वीट कर चुके थे। ट्रंप को जैसे ही अपनी गलती का एहसास हुआ, उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया, लेकिन इतनी देर में भी 14 मिनट बीत चुके थे और लाखों लोग ट्रंप के ट्वीट को पढ़ चुके थे।
 
ट्रंप के जवाब के बाद थेरेसा मे स्क्राइवनेर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और व्हाइट हाउस सहित अमेरिकी नागरिकों से माफी मांग ली। उनका कहना था कि प्रधानमंत्री से मिलते-जुलते नाम के कारण वे भी फेमस होने की तमन्ना रखती थीं। ट्विटर पर उन्होंने अपना अकाउंट प्रोटेक्टेट इसीलिए रखा था कि लोग उन्हें फॉलो करने की कोशिश करें। वे इसके पहले 'एक्स फैक्टर' कार्यक्रम में भी शामिल होने की कोशिश कर चुकी हैं।
 
अमेरिकी राष्ट्रपति ने उस महिला के माफीनामे तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन ब्रिटेन के कुछ सांसदों ने ट्रंप से अपील की है कि वे अपना ट्विटर अकाउंट ही डिलीट कर दें, क्योंकि उनके ट्वीट से कई बार कूटनीतिक विवाद हो चुके हैं। अगर ट्रंप खुद ये न करें, तो ट्विटर कंपनी को चाहिए कि वह ट्रंप का अकाउंट बंद कर दें।
 
ट्विटर ने कहा है कि वे कभी भी राष्ट्रपति ट्रंप का अकाउंट बंद नहीं करेगा। अगर ट्रंप के ट्वीट नियमों को तोड़ेंगे, तो भी ट्विटर उन्हें जारी रखेगा, क्योंकि राष्ट्रपति के ट्वीट समाचारों की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण होते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद