Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सोशल मीडिया पर बियॉन्से और करीना की प्रेग्नेंसी

हमें फॉलो करें सोशल मीडिया पर बियॉन्से और करीना की प्रेग्नेंसी
webdunia

डॉ. प्रकाश हिन्दुस्तानी

# माय हैशटैग
 
सोशल मीडिया पर कैसे-कैसे दीवाने हैं, जो अपने प्रिय कलाकार के निजी जीवन में झांकते रहते हैं और उनकी निजी जिंदगियों की उपलब्धियों पर वाहवाही करते रहते हैं। कोई भी कलाकार अपनी निजी जिंदगी की एक बात उजागर करता है, तो पूरा मीडिया ही उसकी खबरें बनाने में जुट जाता है। करीना कपूर खान की प्रेग्नेंसी की खबरों को छापने से मास मीडिया को थोड़ी राहत मिली ही थी कि अब गायिका और अभिनेत्री बियॉन्से नॉलेस की प्रेग्नेंसी की खबर आ गई और सोशल मीडिया के साथ ही मास मीडिया भी रस ले-लेकर बियॉन्से की प्रेग्नेंसी की खबरें और तस्वीरें जुटाने में लगा है। इंस्टाग्राम पर बियॉन्से की पोस्ट को शेयर और लाइक्स का वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया है। 
करीना कपूर खान खुद सोशल मीडिया पर सक्रिय नहीं हैं, लेकिन जब उन्होंने अपने बेबी बंप के साथ यह घोषणा की कि वे प्रेग्नेंट हैं, तब सोशल मीडिया के साथ ही मास मीडिया में भी उनके जमकर चर्चे हुए। फिर जब उन्होंने एक प्री-मेच्योर बेबी को जन्म दिया, तब भी वे चर्चा में रहीं और अपने बेटे के नामकरण को लेकर वे और उनके पति दोनों सोशल मीडिया में बहुत ज्यादा चर्चा में रहे। पैदा होते ही उनका बेटा तैमूर नाम के कारण चर्चा में आ गया था। उतनी चर्चा तो शायद ही किसी की हुई हो। कई लोगों को लगता था कि पटौदी खानदान के इस बेटे का नामकरण फिर से होगा और कोई नया नाम उसके लिए रखा जाएगा, वह नहीं रखा गया। अरबों की संपत्ति का वारिस तैमूर अब चर्चा में उतना नहीं रहता। सोशल मीडिया वालों को दूसरे बहुत से विषय मिल गए हैं। 
 
कौन प्रेग्नेंट है और किसके बच्चे का क्या नाम है, यह निहायत ही निजी मामला है। दुर्भाग्य से आजकल मास मीडिया और सोशल मीडिया में गंभीर बातों की चर्चा कम और गॉसिप की बातें ज्यादा होती हैं। एक वक्त तो यह लगने लगा था कि देश की सबसे बड़ी जिम्मेदारी करीना कपूर की प्रेग्नेंसी ही है। वैसी ही जैसे कि सलमान खान की शादी मास मीडिया में एक गंभीर 'चिंता' का विषय है। वक्त काटने के लिए लोग ऐसी बातें सुनना-पढ़ना पसंद करते हैं। आखिर इसमें दिमाग को कष्ट नहीं देना पड़ता, कोई मेहनत भी नहीं करनी पड़ती, कुछ पढ़ना-लिखना भी जरूरी नहीं। भारत में इस तरह की पत्रकारिता की शुरुआत पश्चिम की नकल के कारण हुई है। अनेक मीडिया संस्थानों की मिल्कियत भी पश्चिमी ही है। मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान हटाने के लिए यह उनका जरूरी कदम है। 
 
करीना कपूर मानती हैं कि पत्रकारों और अपने सहयोगी कलाकारों के आमने-सामने बैठकर रूबरू बातें करना ज्यादा अच्छा है, न कि सोशल मीडिया पर अपनी हर बात अभिव्यक्त करना। करीना कपूर मानती हैं कि वे थोड़ी ट्रेडिशनल हैं, इसलिए सोशल मीडिया पर अपनी दैनिक गतिविधियां शेयर नहीं करतीं। उन्हें लगता है कि यह भी क्या बात हुई कि आज मैंने फलाने रंग के कपड़े पहने या एक्स डिजाइनर के बनाए बैग खरीदे। करीना के साथ ही कैटरीना कैफ और विद्या बालन भी सोशल मीडिया पर सक्रिय नहीं हैं, उन्हें भी लगता है कि अपनी निजी जिंदगी की पल-पल की खबरें लोगों से शेयर करने में कोई बहुत मजा नहीं है। 
 
सोशल मीडिया पर सक्रिय नहीं रहने के बावजूद करीना कपूर खान की प्रेग्नेंसी को मास मीडिया ने जमकर भुनाया। उनके बेबी बंप की तस्वीरें शेयर की गईं। उनके पति सैफ अली खान और सास शर्मिला टैगोर की तस्वीरें भी अखबारों में आती रहीं। कई बार तो सवाल उठता था कि करीना कपूर के प्रेग्नेंट होने पर सैफ अली खान को ज्यादा खुशी है या मीडिया वालों को। प्रेग्नेंसी के दौरान भी करीना कपूर ने विज्ञापन शूट किए और फैशन शो में शामिल हुईं। उन्हें पता है कि हर हाल में रुपए कमाने का मौका उनके हाथ में है। अपने जीरो फिगर के कारण वे सबसे पतले लैपटॉप के विज्ञापन में आईं थीं और अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान प्रेगा न्यूज जैसे प्रोडक्ट के विज्ञापन में। 
 
अब गायिका और अभिनेत्री बियॉन्से नॉलेस की प्रेग्नेंसी चर्चा में है। ऐसा लगता है कि मीडिया वालों को किसी की प्रेग्नेंसी में कुछ ज्यादा ही रूचि होने लगी है। बियॉन्से ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर खुद इंस्टाग्राम पर शेयर की और लिखा कि मैं बेहद खुशी और मोहब्बत से यह राज उजागर कर रही हूं कि मैं प्रेग्नेंट हूं। इंस्टाग्राम पर इसकी सूचना आते ही बियॉन्से के फॉलोअर्स ने पोस्ट को वायरल बना दिया। 8 घंटे में ही बियॉन्से की पोस्ट को लाइक व शेयर करने का विश्व रिकॉर्ड बन गया। बियॉन्से ने अपनी फोटो में बेबी बंप को चिलमन में दिखाया था, जिसके पीछे फूलों का विशाल गुलदस्ता था। अब इस फोटो को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकॉर्ड के लिए भी भेजा जा रहा है और दावा किया जा रहा है कि आठ घंटे में इस फोटो को 64 लाख 81 हजार 207 लाइक्स मिले और दस घंटे में 69 लाख 54 हजार 225। दस घंटे में साढ़े तीन लाख लोगों ने बियॉन्से की इस फोटो पर कमेंट लिखे। यह अपने आप में एक विश्व रिकॉर्ड है।
 
इसके पहले सन 2011 में बियॉन्से ने एमटीवी वीडियो म्यूजिक अवॉर्ड के वक्त ट्विटर पर अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। उस ट्वीट को भी ट्विटर पर सबसे ज्यादा रि-ट्वीट मिले थे। औसतन 8,868 लोग उस वक्त प्रति सेकंड उस पर प्रतिक्रिया दे रहे थे। सेलेना गोमेज ने भी जून 2016 में सोशल मीडिया पर लाइक्स का रिकॉर्ड तोड़ा था, जब उन्होंने कोका कोला पीते हुए एक फोटो शेयर किया था और उसे 63 लाख 15 हजार 187 लोगों ने पसंद किया था। 
 
ये सब घटनाएं देखें, तो लगता है कि भारतवर्ष में पान की दुकानें और चाय के अड्डे गपशप करने की ज्यादा अच्छी जगहें अब भी हैं। वहां लोग गॉसिप के साथ राजनीतिक और सामाजिक विषयों के साथ ही स्थानीय समस्याओं पर भी चर्चा करते हैं। किसी की प्रेग्नेंसी हमारे यहां किटी पार्टी वगैरह में चर्चा का विषय होती होंगी, पर ऐसी खबरों को लेकर यह दीवानगी कहीं नहीं। कई बार लगता है कि ये गिनीज बुक्स वाले भी कितने फालतू लोग हैं, जिन्हें किसी की प्रेग्नेंसी पर कितने लाइक्स मिले, इसकी चिंता रहती है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चमत्कार! ये बूटी खाइए और कुछ समय के लिए गायब हो जाइए