Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

फूल पर कविता : हर पल मुस्कुराए

Advertiesment
हमें फॉलो करें मेरा ब्लॉग
पुष्पा परजिया 
 
 तू ही तू सजता शादी के मंडप में 
कहीं तू रचता दुल्हन की मेहंदी में 
कहीं सजता तू दूल्हे के सेहरे में 
कहीं बन जाता तू शुभकामनाओं का प्रतीक
तो कहीं तुझे देख खिल उठती तक़दीर 
कहीं कोई इजहारे मुहब्बत करता ज़रिये से तेरे
तो कहीं कोई खुश हो जाता मजारे चादर बनाकर 
कहीं तेरे रंग से रंग भर जाता महफ़िलों में 


 
तो कहीं तू सुखकर बीती यादें वापस ले आता 
जब पड़ा होता बरसों किताबों के पन्नों में 
सूखने के बाद भी हर दास्तां ताजा कर जाता 
तुझे देख याद आ जाता किसी को अपना प्यारा सा बचपन 
तो कहीं तेरी कलियां दिखला देतीं खुशबुओं के मंजर
कभी तो तू भी रोता तो होगा क्यूंकि,
जब भगवन पर तू चढ़ाया जाने वाला,
कभी मुर्दे पर माला बनकर सजता होगा 
शायद फूलों को बनाकर ईश्वर ने इंसान को,
दिया संदेश यह 
जीवन में हर पल न देना,
साथ सिर्फ खुशियों का तुम 
लगा लेना ग़म को भी कभी गले से और,
दुखियों के काम आ जाना 
जैसे फूल कहीं भी जाए 
कांटों में रहकर भी वह हरपल मुस्कुराए,हर पल मुस्कुराए 
यहां तक की, जब बिछड़े वह अपने पेड़ से फिर भी वह दूसरों की शोभा बढ़ाए  
सदा मुस्कुराए इंसान के मन को भाए ..
webdunia

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi