Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्‍ड ट्रंप के बारे में यह फैक्‍ट्स जानकर दंग रह जाएंगे आप

हमें फॉलो करें अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्‍ड ट्रंप के बारे में यह फैक्‍ट्स जानकर दंग रह जाएंगे आप
, सोमवार, 24 फ़रवरी 2020 (13:50 IST)
यह तो पूरी दुनिया जानती है कि डोनाल्‍ड ट्रंप अमेरिकी राष्‍ट्रपति हैं। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ट्रंप की दोस्‍ती से भी हर कोई वाकिफ है। लेकिन ट्रंप के बारे में कुछ ऐसी दिलचस्‍प बातें हैं जिनके बारे में जानकर हर कोई दंग रह जाएगा।

जानते हैं क्‍या है ट्रंप की ऐसी बातें।  
  1. अपनी टीन एज में ट्रंप एक बेहद ही बदमाश या यूं कहें कि बुरे बर्ताव वाले बच्‍चे थे, इसलिए उन्‍हें मिलिट्री स्‍कूल भेज दिया गया था।
  2. 1990 में एक फिल्‍म ‘घोस्‍ट कांट डू इट’ में ट्रंप को सबसे खराब सर्पोटिंग रोल के लिए अवार्ड मिल चुका है।   
  3. अपने पिता को मंकी कहने पर ट्रंप ने बिल माहर पर मुकदमा कर दिया था।
  4. एक स्‍पाय मैगजीन ने दुनिया के सबसे अमीर लोगों को 13 सेंट के चेक यह देखने के लिए भेजे थे कि कौन इसे केश करवाता है। सिर्फ डोनाल्‍ड ट्रंप और एक व्‍यापारी ने चेक केश करवाया।
  5. 27 साल की उम्र में ट्रंप के पास 14 हजार अपार्टमेंट थे।
  6. ट्रंप पर उनके बिजनेस पार्टनर, बैंक, कॉन्‍ट्रेक्‍टर्स, क्‍लाइंट्स और इम्‍पलाईज द्वारा करीब 3 हजार 500 बार मुकदमा ठोका गया।
  7. ट्रंप के बाल असली है और वे सिर्फ अपनी पत्‍नी मलेनिया से ही हेयर कट करवाते हैं।
  8. ट्रंप के पूरी दुनिया में 18 गोल्‍फ क्‍लब हैं।
  9. ट्रंप ने एक फिल्‍म होम अलोन: लॉस्‍ट इन न्‍यूयॉर्क में केमियो का रोल प्‍ले किया था।
  10. तीन शादियों से ट्रंप के 5 बच्‍चे हैं, जबकि 8 पोते-पोतियां।
  11. ट्रंप सिगरेट और शराब नहीं पीते हैं, क्‍योंकि उनके छोटे भाई की मौत शराब पीने की वजह से ही हो गई थी।
  12. अपनी हेयर स्‍टाइल और अजीब मिजाज के चलते उन्‍हें अमेरिका के इतिहास में मोस्‍ट अमेजिंग फिगर माना जाता है।
  13. डोनाल्‍ड का ओरिजिनल सरनेम ड्रम्फ्ट था, लेकिन बाद में वो बदलकर ट्रंप हो गया।
  14. करीब 24 महिलाओं ट्रंप पर उनके बिहेव और सेक्‍सुअल व्‍यवहार के आरोप लगा चुकी हैं।  
  15. प्रेसिडेंट ट्रंप किसी से हाथ मिलाना पसंद नहीं करते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

TrumpinIndia live updates : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भारत दौरा