Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ट्रंप के कार्यक्रम में जय-जय कारा, मोटेरा स्टेडियम में क्या खास करना चाहते हैं कैलाश खेर

Advertiesment
हमें फॉलो करें ट्रंप के कार्यक्रम में जय-जय कारा, मोटेरा स्टेडियम में क्या खास करना चाहते हैं कैलाश खेर
, शनिवार, 22 फ़रवरी 2020 (07:56 IST)
अहमदाबाद। अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी को 2 दिवसीय दौरे पर भारत आ रहे हैं। अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम में वे पीएम मोदी के साथ लोगों को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर भी अपनी प्रस्तुती देंगे।   
 
24 फरवरी को अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में होने वाली अपनी परफॉर्मेंस पर कैलाश खेर ने एएनआई से बात की। उन्होंने कहा कि  'जय-जय कारा, जय-जय कारा स्वामी देना साथ हमारा' गीत से परफॉर्मेंस की शुरुआत होगी और 'अगड़ बम-बम लहरी' से इसकी समाप्ति होगी। उन्होंने कहा कि मेरा बस चले तो मैं इसी गाने पर उनको (ट्रंप) भी नचाऊं।
 
webdunia
भारत यात्रा के दौरान ट्रंप अहमदाबाद के साथ ही दिल्ली और आगरा का भी दौरा करेंगे। ट्रंप के साथ उनकी पत्नी मेलानिया, बेटी इवांका और दामाद भी आ रहे हैं। 
 
भारत में ट्रंप के दौरे को लेकर खासा उत्साह दिखाई दे रहा है। अमेरिकी राष्‍ट्रपति के विमान से लेकर कार तक सभी बातों को लेकर लोगों में उत्सुकता है।  
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महंत नृत्य गोपालदास बोले- मंदिर वहीं बनेगा, जहां रामलला विराजमान हैं