Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गुरु नानक के प्रकाशोत्‍सव पर क्या करें...

हमें फॉलो करें गुरु नानक के प्रकाशोत्‍सव पर क्या करें...
गुरु नानक का प्रकाशोत्‍सव, पर्व यूं तो पवित्र भावनाओं के साथ मनाया जाने वाला उत्‍सव है।



 

प्रकाशोत्‍सव के दिन किस तरह से परंपराओं का निर्वाह किया जाए, कैसे इस उत्‍सव को मनाया जाए। इसकी जानकारी यहां दी जा रही है।

 

प्रभात बेला में क्या करें : -

 

* गुरु नानकदेवजी के प्रकाशोत्सव पर सर्वप्रथम प्रातःकाल स्नानादि करके पांच वाणी का 'नित नेम' करें।

* स्वच्छ वस्त्र पहनकर गुरुद्वारा साहिब जाएं और मत्था टेकें।

* गुरु स्वरूप सात संगत के दर्शन करें।

* गुरुवाणी, कीर्तन सुनें।

* गुरुओं के इतिहास का श्रवण करें।

* सच्चे दिल से अरदास सुनें।

* अपनी सच्ची कमाई में से 10वां हिस्सा धार्मिक कार्य व गरीबों की सेवा के लिए दें।

* संगत व गुरुघर की सेवा करें।

* गुरु के लंगर में जाकर सेवा करें।


रात्रि में क्या करें :-

रात्रि में क्या करें :-

गुरु नानकदेवजी का जन्म रात्रि लगभग 1 बजकर 40 मिनट पर हुआ था। अतः इसके लिए रात्रि जागरण किया जाता है। इसके लिए निम्न कार्य करें :-

- रात को पुनः दीवान सजता है अतः वहां कीर्तन, सत्संग आदि करें।

- जन्म के बाद सामूहिक अरदास में शामिल हों।

- कड़ा-प्रसाद लें व एक दूसरे को बधाई दें।

- गुरु महाराज के प्रकाश (जन्म) के समय फूलों की बरखा एवं आतिशबाजी करें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi