Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अण्णा हजारे दायर करेंगे मानहानि की याचिका

Advertiesment
हमें फॉलो करें अण्णा हजारे
मुंबई , गुरुवार, 5 मई 2011 (20:02 IST)
FILE
जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता अण्णा हजारे ने अपने गैर सरकारी संगठन ‘हिन्द स्वराज ट्रस्ट’ को पुणे के चैरिटी आयुक्त द्वारा भेजे गए नोटिस को लेकर एक मानहानि याचिका दायर करने का फैसला किया है।

सहायक चैरिटी आयुक्त के कार्यालय ने अण्णा को एक पत्र लिख कर यह कहते हुए माफी मांगी कि नोटिस गलती से भेजा गया। लेकिन, अन्ना ने मानहानि याचिका दाखिल करने का फैसला किया है।

उन्होंने अहमदनगर जिले स्थित रालेगन सिद्धी में संवाददाताओं से कहा ‘मेरे लिए यह रहस्य है कि यह नोटिस क्यों भेजा गया।’ अण्णाने कहा कि उन्होंने पूछताछ की और उन्हें बताया कि ट्रस्ट ने सभी मानदंडों का पालन किया है।

सामाजिक कार्यकर्ता और भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान चलाने वाले अन्ना के वकील ने पुष्टि की कि संबद्ध अधिकारी के खिलाफ मानहानि याचिका दायर की जाएगी।

चैरिटी आयुक्त ने ट्रस्ट से पूछा था कि ऑडिट की हुई सभी रिपोर्ट पेश करने के आदेश का पालन न करने पर उसके खिलाफ मामला दायर क्यों नहीं किया जा सकता।

इससे पहले ‘नेशनल एंटी करप्शन पब्लिक पॉवर’ ने चैरिटी आयुक्त से संपर्क कर आरोप लगाया था कि ट्रस्ट ने 2008- 09 में पांच लाख रुपए उधार लिए थे जबकि उसकी सावधि जमा (फिक्स्ड डिपॉजिट) राशि 50 लाख रुपए तथा उसकी संपत्ति की कीमत करीब 23.49 लाख रुपए थी। ‘नेशनल एंटी करप्शन पब्लिक पॉवर’ के अनुसार ट्रस्ट ने आयुक्त को दी गई अपनी रिपोर्ट में यह ब्यौरा नहीं दिया था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi