अब पूरी रेलगाड़ी बुक कराइए..!
नई दिल्ली , मंगलवार, 8 जुलाई 2014 (14:39 IST)
नई दिल्ली। रेल बजट में ऑनलाइन बुकिंग का दायरा बढ़ाते हुए जनता को अब एक पूरी गाड़ी बुक कराने की सुविधा मुहैया कराई गई है।रेलमंत्री डीवी सदानंद गौड़ा ने मंगलवार को संसद में 2014-15 का रेल बजट पेश करते हुए ऑनलाइन बुकिंग का दायरा बढ़ाने की घोषणा की। गौड़ा ने कहा कि जनता अब एक पूरी गाड़ी बुक करा सकती है। जनता को ऑनलाइन कोच बुक कराने की सुविधा भी बजट में मुहैया कराई गई है।उन्होंने बताया कि ई टिकटिंग प्रणाली को शुरू करके रेलवे आरक्षण प्रणाली का सुधार किया जाएगा। मोबाइल फोन और डाक घरों के जरिए टिकट बुकिंग को लोकप्रिय बनाया जाएगा।रेलमंत्री ने कहा कि ई टिकट बुकिंग की क्षमता में सुधार किया जाएगा और अब इससे प्रति मिनट 7200 टिकट उपलब्ध होंगी। अभी तक यह दो हजार टिकट प्रति मिनट है। उन्होंने बताया कि एक समय में एक साथ एक लाख 20 हजार उपयोगकर्ता इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे। रेल बजट में वाईफाई सुविधा को ए-1 और ए श्रेणी के स्टेशनों और चुनींदा ट्रेनों में लागू करने का प्रस्ताव किया गया। साथ ही रेल आरक्षण को नई पीढ़ी की ई-टिकटिंग से लैस करने और सभी ट्रेनों की रियल टाइम ट्रैकिंग करने की भी घोषणा की गई। (वार्ता)