Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अरविंद केजरीवाल नहीं लेंगे सरकारी घर...

Advertiesment
हमें फॉलो करें अरविंद केजरीवाल नहीं लेंगे सरकारी घर...
, शनिवार, 4 जनवरी 2014 (12:45 IST)
आलोचना का सामना कर रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने शनिवार को घोषणा की कि उन्होंने खुद को आवंटित 5 शयनकक्षों वाले दो डुप्लेक्स फ्लैट नहीं लेने का फैसला किया है। केजरीवाल ने मीडिया को बताया कि उन्होंने सरकार से उनके लिए छोटा आवास ढूंढने को कहा था।

आम से खास हुए केजरीवाल और मंत्री


FILE

दोस्तों, समर्थकों और कई लोगों के फोन और मैसेज आने के बाद उन्होंने यह फैसला लिया। केजरीवाल ने कहा कि मैं अपने गाजियाबाद वाले घर में ही रहूंगा। उन्होंने सरकार को कह दिया है कि वह उनके लिए छोटा घर ढूंढे।

अगले पन्ने पर, कैसा था डुप्लेक्स फ्लैट...


webdunia
WD

गौरतलब है कि दिल्ली में मुख्यमंत्री को मिलने वाला आलीशान सरकारी बंगला लेने से इनकार करने वाले केजरीवाल को 7/6 डीडीए ऑफिसर्स कॉलोनी, भगवानदास रोड पर दो डुप्लेक्स फ्लैट आवंटित किए गए थे।

इसमें तैयारियां भी की जा रही थीं। मीडिया में इस घर की चर्चा होने के बाद आम आदमी पार्टी और केजरीवाल पर विपक्षी पार्टियां हमला भी कर रही थीं। पार्टी की कथनी और करनी पर भी सवाल उठने लगे थे। इसके बाद केजरीवाल बैकफुट पर आ गए और उन्होंने सरकारी आवास लेने से इंकार कर दिया। आम आदमी पार्टी की विश्वसनीयता पर सवाल उठाते हुए भाजपा सहित उनके विरोधियों ने केजरीवाल पर फ्लैट लेने के लिए हमला बोला था।

अगले पन्ने पर, गंदी राजनीति को साफ करने आए हैं...


उन्होंने पार्टी की रणनीति की बैठक में कहा कि शुक्रवार से मेरे मित्र, समर्थक मुझे फोन कर रहे हैं और संदेश भेज रहे हैं कि मुझे 5 शयनकक्षों वाले फ्लैट में नहीं जाना चाहिए इसलिए मैंने उन्हें छोड़ने का फैसला किया है।

webdunia
FILE

मैं सरकार से अपने लिए छोटा आवास ढूंढने को कह रहा हूं। मुख्यमंत्री ने कहा कि तब तक वे अपने गाजियाबाद स्थित घर से काम करेंगे।बड़ा अपार्टमेंट चुनने के लिए हुई आलोचना के बारे में पूछे जाने पर केजरीवाल ने कहा कि यह असल में महत्वपूर्ण है। हम गंदी राजनीति को साफ करने आए हैं। हमें सीजर की पत्नी की तरह संदेह से परे होना चाहिए और हमें खुद की समीक्षा के लिए अपने को खुला रखना चाहिए।

अगले पन्ने पर, अब कहां रहेंगे केजरीवाल....


दिल्ली के मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को कहा था कि मुझे 2 अलग-अलग मकान दिए गए हैं, प्रत्येक में 5-5 शयनकक्ष हैं। आप अपना कैमरा ले जा सकते हैं और मकानों की जांच कर सकते हैं। इनमें से एक में मैं अपने परिवार के साथ रहूंगा, जबकि दूसरे का इस्तेमाल अपने कार्यालय के रूप में करूंगा, जहां हम देर तक काम कर सकें।

webdunia
FILE

उन्होंने कहा था कि अब मैं अपने परिवार के साथ 5 शयनकक्षों वाले मकान में रहूंगा। पूर्व में मैं 4 शयनकक्षों वाले अपार्टमेंट में रह रहा था, बस यही फर्क है। केजरीवाल ने कहा कि पार्टी शनिवार को लोकसभा चुनावों की रणनीति पर चर्चा करेगी, लेकिन उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की संभावना से इंकार किया।

अगले पन्ने पर, कौनसी बड़ी घोषणा करेंगे केजरीवाल...



webdunia
FILE

यह पूछे जाने पर कि क्या शनिवार को किसी बड़ी घोषणा की उम्मीद है, केजरीवाल ने कहा कि शनिवार को वे पहले ही एक घोषणा कर चुके हैं। केजरीवाल कौशांबी में एक सोसायटी फ्लैट में रह रहे हैं। उन्होंने टाइप-सात बंगले में जाने से इंकार कर दिया था जिसके लिए वे मुख्यमंत्री के रूप में बाद हकदार हैं। उनकी टीम ने इंद्रप्रस्थ एक्सटेंशन के आसपास दिल्ली सचिवालय के नजदीक कई सरकारी फ्लैटों को देखने के बाद भगवानदास रोड पर दो फ्लैटों को चुना था।

दिल्ली सरकार के मंत्री 3 शयनकक्षों के साथ टाइप-6 और टाइप-7 बंगला लेने के हकदार हैं। शीला दीक्षित 2003 से दिल्ली के लुटियंस इलाके में 3, मोतीलाल नेहरू मार्ग स्थित टाइप-8 बंगले में रह रही हैं। (भाषा/एजेंसियां)

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi