अरविंद केजरीवाल नहीं लेंगे सरकारी घर...
, शनिवार, 4 जनवरी 2014 (12:45 IST)
आलोचना का सामना कर रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने शनिवार को घोषणा की कि उन्होंने खुद को आवंटित 5 शयनकक्षों वाले दो डुप्लेक्स फ्लैट नहीं लेने का फैसला किया है। केजरीवाल ने मीडिया को बताया कि उन्होंने सरकार से उनके लिए छोटा आवास ढूंढने को कहा था।आम से खास हुए केजरीवाल और मंत्री
दोस्तों, समर्थकों और कई लोगों के फोन और मैसेज आने के बाद उन्होंने यह फैसला लिया। केजरीवाल ने कहा कि मैं अपने गाजियाबाद वाले घर में ही रहूंगा। उन्होंने सरकार को कह दिया है कि वह उनके लिए छोटा घर ढूंढे।
अगले पन्ने पर, कैसा था डुप्लेक्स फ्लैट...