आईएम का आतंकी एसटीएफ के हत्थे चढ़ा
कोलकाता , गुरुवार, 3 जुलाई 2014 (19:51 IST)
कोलकाता। इंडियन मुजाहिद्दीन के आतंकवादी मोहम्मद जाहिद हुसैन को गुरुवार को कोलकाता पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) की हिरासत में 14 दिन के लिए भेज दिया गया। संदेह है कि हुसैन जर्मन बेकरी विस्फोट में कथित रूप से संलिप्त था और वह हथियारों का कारोबारी एवं आपूर्तिकर्ता भी है।मुख्य मेट्रोपालिटन मजिस्ट्रेट विश्वरूप सेठ ने बांग्लादेशी नागरिक हुसैन को 16 जुलाई तक रिमांड पर भेजा। उसे कल कोलकाता स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया था। आरोपी पर 2010 में जर्मन बेकरी विस्फोट में संलिप्त होने का संदेह है।लोक अभियोजक दीपनारायण पकराशि ने अदालत से कहा कि हुसैन आईएम के लिए हथियारों के सौदे करने वाला मुख्य व्यक्ति है और वह आतंकी हमले की योजनाएं भी बनाता था। उन्होंने कहा कि हुसैन आईएम के संस्थापक यासीन भटकल का करीबी है।लोक अभियोजक ने कहा कि आतंकी हमलों की घटनाओं के लिए हथियार एवं विस्फोटकों की आपूर्ति कर हुसैन की सीधी संलिप्तता रही। उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी के समय हुसैन के पास से एक बैग में जाली भारतीय मुद्रा में 1.5 लाख रुपए, एके राइफल की 30 गोलियां, डेटोनेटर, तार, बैटरियां और कुछ विस्फोटक सामग्री मिली। (भाषा)