Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आप स्पीकर टेस्ट में पास, एमएस धीर बने स्पीकर... (लाइव)

Advertiesment
हमें फॉलो करें आप स्पीकर टेस्ट में पास, एमएस धीर बने स्पीकर... (लाइव)
, शुक्रवार, 3 जनवरी 2014 (14:31 IST)
दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार एमएस धीर को अध्यक्ष पद के लिए चुन लिया गया है। उन्होंने भाजपा के जगदीश मुखी को हराया।
PTI

* धीर ने अध्यक्ष के रूप में शपथ ली।
* तीनों ही दिग्गज उन्हें ससम्मान अध्यक्ष की कुर्सी तक ले गए।
* धीर को स्पीकर बनने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, सदन में नेता प्रतिपक्ष हर्षवर्धन और कांग्रेस दल के नेता अरविंदर सिंह लवली ने बधाई दी।
* 32 के मुकाबले 37 वोट से जीते एमएस धीर
* आप स्पीकर टेस्ट में पास, एमएस धीर बने स्पीकर।
* पहला प्रस्ताव एसएस धीर के नाम का, मदनलाल ने पेश किया प्रस्ताव, शिक्षा मंत्री मनीष सिसौदिया ने किया प्रस्ताव का समर्थन।
* यदि पहला प्रस्ताव ही पास होता है तो दूसरा प्रस्ताव नहीं रखा जाएगा।
* एक एक कर प्रस्ताव सदन के सामने रखें जाएंगे।
* कोई अपना प्रस्ताव वापस लेना चाहता है तो ले सकता है।
* स्पीकर पद के लिए नौ प्रस्ताव प्राप्त हुए।
* नेता को चोर कहने पर जताई आपत्ति
* केजरीवाल के बंगले पर विधानसभा में हंगामा।
* नेता को चोर कहने पर जताई आपत्ति
* केजरीवाल के बंगले पर विधानसभा में हंगामा।
* प्रोटेम स्पीकर मतीन अहमद सदन की कार्यवाही का संचालन कर रहे हैं।

* कांग्रेस ने 'आप' के प्रत्याशी को वोट करने का निर्णय लिया है।
* कांग्रेस ने एक व्हिप जारी कर दिया आप को समर्थन।
* हालांकि कांग्रेस और जदयू के समर्थन के बाद आप को स्पीकर टेस्ट पास करने में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।
* दोनों सदस्यों के मना कर देने पर कांग्रेस के विधायक मतीन अहमद को अस्थायी स्पीकर बनाया गया था।
* जदयू विधायक शोएब इकबाल ने भी प्रोटेम स्पीकर बनने से इनकार किया।
* इससे पहले मुखी को आप ने अस्थायी अध्यक्ष बनने की पेशकश की थी जिसे मुखी और उनकी पार्टी ने ठुकरा दिया था।
* आम आदमी पार्टी ने इस पद के लिए अपने विधायक एमएस धीर के नाम की घोषणा की है।
* स्पीकर पद पर नहीं बन सकी आम सहमति, भाजपा ने जगदीश मुखी ने भरा नामांकन।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi