आप स्पीकर टेस्ट में पास, एमएस धीर बने स्पीकर... (लाइव)
, शुक्रवार, 3 जनवरी 2014 (14:31 IST)
दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार एमएस धीर को अध्यक्ष पद के लिए चुन लिया गया है। उन्होंने भाजपा के जगदीश मुखी को हराया।
* धीर ने अध्यक्ष के रूप में शपथ ली। * तीनों ही दिग्गज उन्हें ससम्मान अध्यक्ष की कुर्सी तक ले गए। * धीर को स्पीकर बनने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, सदन में नेता प्रतिपक्ष हर्षवर्धन और कांग्रेस दल के नेता अरविंदर सिंह लवली ने बधाई दी। * 32 के मुकाबले 37 वोट से जीते एमएस धीर* आप स्पीकर टेस्ट में पास, एमएस धीर बने स्पीकर।* पहला प्रस्ताव एसएस धीर के नाम का, मदनलाल ने पेश किया प्रस्ताव, शिक्षा मंत्री मनीष सिसौदिया ने किया प्रस्ताव का समर्थन। * यदि पहला प्रस्ताव ही पास होता है तो दूसरा प्रस्ताव नहीं रखा जाएगा। * एक एक कर प्रस्ताव सदन के सामने रखें जाएंगे। * कोई अपना प्रस्ताव वापस लेना चाहता है तो ले सकता है। * स्पीकर पद के लिए नौ प्रस्ताव प्राप्त हुए। * नेता को चोर कहने पर जताई आपत्ति * केजरीवाल के बंगले पर विधानसभा में हंगामा। * नेता को चोर कहने पर जताई आपत्ति * केजरीवाल के बंगले पर विधानसभा में हंगामा। * प्रोटेम स्पीकर मतीन अहमद सदन की कार्यवाही का संचालन कर रहे हैं। * कांग्रेस ने 'आप' के प्रत्याशी को वोट करने का निर्णय लिया है।* कांग्रेस ने एक व्हिप जारी कर दिया आप को समर्थन।* हालांकि कांग्रेस और जदयू के समर्थन के बाद आप को स्पीकर टेस्ट पास करने में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। * दोनों सदस्यों के मना कर देने पर कांग्रेस के विधायक मतीन अहमद को अस्थायी स्पीकर बनाया गया था।* जदयू विधायक शोएब इकबाल ने भी प्रोटेम स्पीकर बनने से इनकार किया। * इससे पहले मुखी को आप ने अस्थायी अध्यक्ष बनने की पेशकश की थी जिसे मुखी और उनकी पार्टी ने ठुकरा दिया था।* आम आदमी पार्टी ने इस पद के लिए अपने विधायक एमएस धीर के नाम की घोषणा की है।* स्पीकर पद पर नहीं बन सकी आम सहमति, भाजपा ने जगदीश मुखी ने भरा नामांकन।