'आम' से 'खास' हुए केजरीवाल और मंत्री..!
अरविन्द का नया पता होगा 7/6 डीडीए ऑफिसर्स कॉलोनी
नई दिल्ली , शुक्रवार, 3 जनवरी 2014 (18:56 IST)
नई दिल्ली। एक पुरानी कहावत है- 'हाथी के दांत खाने के और दिखाने के और'। आम आदमी पार्टी के मामले में कुछ ऐसा ही हो रहा है। एक ओर जहां केजरीवाल के मंत्रियों ने इनोवा गाड़ियां ले ली हैं, वहीं केजरीवाल ने भी सरकारी आवास कुबूल कर लिया है।
अगले पन्ने पर, आम बने खास...
उल्लेखनीय है कि सत्ता में आने से पहले केजरीवाल और उनके साथियों ने बड़े-बड़े दावे किए थे कि वे न तो सरकारी गाड़ियां लेंगे और न ही सरकारी आवास, लेकिन अब आप नेताओं की कार्यप्रणाली से उन पर सवाल भी उठने लगे हैं। हालांकि आप के नेता स्पष्टीकरण भी दे रहे हैं कि हमने लालबत्ती लगे वाहन नहीं लेने के लिए कहा था। सरकारी कामों के लिए तो हम सरकारी वाहनों का उपयोग कर ही सकते हैं।
अगले पन्ने पर, आप विधायकों को पसंद आई वीआईपी गाड़ियां...