आयरन फिस्ट : मैदान में वायुसेना, छूटे दुश्मन के छक्के...
पोखरन , शनिवार, 23 फ़रवरी 2013 (08:53 IST)
पोखरन। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की उपस्थिति में राजस्थान के पोखरन फायरिंग रेंज में भारतीय वायुसेना ने अपने पहले दिनरात्रि अभ्यास में युद्ध तथा गोलीबारी कौशल का प्रदर्शन किया।
अब तक के सबसे बड़े अभ्यासों में से एक में वायुसेना ने जैसलमेर के करीब रेंज में हवा से जमीन पर गोलीबारी और अचूक बमबारी के कौशल का प्रदर्शन किया।
आगे पढ़ें : क्या है वायुसेना की ताकत :
इस कार्यक्रम में हथियार प्रणालियां और प्लेटफार्म के 30 से अधिक प्रकारों को दिखाया जा रहा है और इसमें 230 से अधिक विमान शरीक हुए।प्रमुख लड़ाकू विमानों में सुखोई 30, मिराज 2000, जैगुआर, मिग 27, मिग 21, मिग 29, हमलावर हेलीकाप्टर, यूएवी और उच्चस्तरीय ‘एडब्ल्यूएसीएस’ ने अपना पराक्रम दिखाया जबकि प्रतिष्ठित स्वदेशी हल्का लड़ाकू विमान ‘तेजस’ भी इस अभ्यास में भाग लिया।