Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आसमान में दिखेगा उल्का वृष्टि का नजारा

Advertiesment
हमें फॉलो करें आसमान
नई दिल्ली (भाषा) , रविवार, 3 मई 2009 (15:52 IST)
आसमान में सोमवार तड़के उल्कापिंडों की बारिश का नजारा देखने को मिलेगा और उल्का वृष्टि अपने चरम पर होगी।

स्पेस के निदेशक सीबी देवगन ने बताया कि उल्कापिंडों की बारिश एटा एक्वारिड्स अपने चरम पर होगी। उन्होंने कहा कि एटा एक्वारिड्स हर साल अप्रैल के आखिर से शुरू होकर मई के पहले सप्ताह तक चलती है और चार मई को यह अपने चरम पर होती है। यह नाम एक चमकदार तारे के नाम पर पड़ा है।

देवगन ने कहा कि हैले कामेट (धूमकेतु) के धूलभरे मलबे से पृथ्वी के गुजरने के नतीजतन ऐसा होता है। हैले कामेट इससे पहले पृथ्वी से 1986 में देखा गया था लेकिन अब यह यूरेनस की कक्षा से परे बहुत दूर है।

देवगन के अनुसार उल्का वृष्टि देखने का सबसे अच्छा समय सूर्योदय से पूर्व का है। पृथ्वी साल में दो बार मई और अक्टूबर में कामेट द्वारा छोड़ी गयी धूल से गुजरती है।

मई में होने वाली उल्का वृष्टि एटा एक्वारिड्स के नाम से जानी जाती है, वहीं अक्टूबर में ओरियोनिड्स के नाम से इसे जाना जाता है। एटा एक्वारिड्स पृथ्वी से 156 प्रकाश वर्ष दूर और सूर्य से 44 गुना चमकदार होती है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi