Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

एक करोड़ रुपए की संपत्ति रखते हैं कोड़ा

Advertiesment
हमें फॉलो करें मधु कोड़ा
नई दिल्ली , गुरुवार, 19 नवंबर 2009 (11:38 IST)
दो हजार करोड़ रुपए से अधिक का धन शोधन करने के आरोपों का सामना कर रहे झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने लोकसभा चुनाव के वक्त अपनी कुल संपत्ति करीब एक करोड़ रुपए बताई थी।

ND
वर्ष 2005 में कोड़ा के पास चल संपत्ति 13 लाख रुपए की थी और 2009 तक 94 लाख पहुँच गई। उनकी अचल संपत्ति भी दोगुनी होकर चार लाख रुपए से अधिक की इस दौरान बढ़ गई।

ये खुलासे खुद कोड़ा ने किए थे। अपनी संपत्ति का पहली बार खुलासा उन्होंने 2005 के विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग के समक्ष दायर हलफनामे में किया था। उसके बाद उन्होंने इस साल लोकसभा चुनाव के दौरान खुलासा किया।

कोड़ा दोनों बार चुनाव जीते। वर्ष 2005 में जगन्नाथपुर विधानसभा सीट से चुनाव जीते थे, जबकि इस बार वे सिंहभूमि से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर लोकसभा चुनाव जीते।

चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार हलफनामे में कहा गया कि 2005 में उनके पास जो 30 हजार रुपए नकद थे, वो भी 2009 में बढ़कर 13.6 लाख रुपए हो गए। उनके पास टाटा स्टील, रिलायंस पेट्रोलियम और एसबीआई जैसी ब्लू चिप कंपनियों के शेयर भी थे।

जहाँ 2005 में उनके पास 2009 तक 1.5 लाख रुपए के जेवर थे, वहीं उनके पास करीब 37 लाख रुपए मूल्य के आभूषण थे। उनके पास 4.2 लाख रुपए मूल्य की खेतिहर भूमि है, जबकि 2005 में उनके पास 1.1 लाख रुपए मूल्य की जमीन थी।

चुनाव आयोग के समक्ष किए गए खुलासे के अनुसार खुद को ‘गरीब आदिवासी’ बताने वाले कोड़ा के पास कुल 98 लाख रुपए मूल्य की संपत्ति है।

संपत्तियों में कोड़ा के पास बैंक डिपॉजिट, बॉन्ड, शेयर और अन्य बचत के अतिरिक्त दो कार (बोलेरो और इंडिगो), आभूषण और भूमि हैं। कोड़ा ने झारखंड में एसबीआई की तीन शाखाओं, इलाहाबाद बैंक की एक शाखा और बैंक ऑफ इंडिया की एक शाखा में पैसा जमा कर रखा है।

उनके पास इलाहाबाद बैंक, रिलायंस पेट्रोलियम (रिलायंस इंडस्ट्रीज), एसबीआई और टाटा स्टील के शेयर हैं।

उन्होंने 2005 में सिर्फ इलाहाबाद बैंक का शेयर अपने पास होने का खुलासा किया था। इनमें से ज्यादातर संपत्ति कोड़ा के नाम पर हैं। इनमें से कुछ नकदी, जेवरात और भूमि उनकी पत्नी गीता और बेटी दर्शनी नागी के नाम पर हैं।

लोहे की खान में मजदूरी करने वाले व्यक्ति से ऊपर उठकर मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुँचे कोड़ा से अब जबर्दस्त घोटाले का कथित तौर पर हिस्सा होने को लेकर पूछताछ की जा रही है।

प्रवर्तन निदेशालय और आयकर विभाग ने विगत कुछ दिनों में कोड़ा की कथित तौर पर 2000 करोड़ रुपए से अधिक के हवाला कारोबार और अवैध निवेश में शामिल होने का खुलासा किया है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi