कालाधन वापस लाने पर दूंगा मोदी का साथ : रामदेव
नई दिल्ली , शनिवार, 4 जनवरी 2014 (11:13 IST)
नई दिल्ली। योगगुरु बाबा रामदेव ने कहा है कि वे बीजेपी के प्रधानमंत्री उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी को तभी मेरा समर्थन मिलेगा, जब वे विदेशों में जमा काला धन वापस लाएं। उन्होंने कहा कि हांलाकि भाजपा भी काले धन को वापस लाना चाहती है। मोदी व्यक्तिगत तौर पर ईमानदार व्यक्ति हैं, इसलिए मुझे लगता है कि वे भी इस मुद्दे पर अपनी सहमति जता सकते हैं। रामदेव ने कहा कि देश में भ्रष्टाचार और काला धन सबसे बड़ा मुद्दा हैं। रामदेव ने कहा कि विदेशी बैंकों में इतना धन पडा़ है कि अगर वह सब यहां लाया जाए तो देश के हर गांव के हिस्से में करोड़ों रुपए आएंगे। इस धन से भारत के हर गांव को विकसित किया जा सकता है। रामदेव ने कहा कि नरेंद्र मोदी अगर मुझे काला धन वापस लाने का भरोसा देते हैं, तभी मैं उनको अपना समर्थन दूंगा। (एजेंसियां)