केजरीवाल का इस्तीफा सुनियोजित नाटक : कांग्रेस
नई दिल्ली , शनिवार, 15 फ़रवरी 2014 (10:54 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस ने शुक्रवार रात कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का इस्तीफा पूरी तरह से सुनियोजित नाटक है।दिल्ली प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने शुक्रवार रात कहा कि जहां तक केजरीवाल के इस्तीफे की बात है, यह पूरी तरह से सुनियोजित नाटक है। जहां तक कांग्रेस की बात है, मेरी पार्टी ने बार-बार कहा है कि यह जनलोकपाल के पक्ष में है लेकिन जिस तरीके से इसे पेश किया गया वह पूरी से असंवैधानिक है।उन्होंने कहा कि केजरीवाल को संवैधानिक नियमों का पालन करना चाहिए था। उपराज्यपाल द्वारा सदन को भेजे गए संदेश के पक्ष में हमने मतदान किया। हम पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि यदि विधेयक संवैधानिक प्रक्रियाओं के तहत लाया जाता तो हमने इसका समर्थन किया होता।यह पूछे जाने पर कि पार्टी का अगला कदम क्या होगा, उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के फैसले के बाद उपराज्यपाल को इस विषय पर फैसला करने दीजिए।हालांकि कांग्रेस की दिल्ली इकाई के प्रवक्ता मुकेश शर्मा ने कहा कि यदि केजरीवाल एक बार फिर सरकार बनाते हैं तो कांग्रेस फिर उनका समर्थन करेगी। यदि केजरीवाल संवैधानिक नियमों के तहत विधेयक लाते हैं, तो कांग्रेस जनलोकपाल विधेयक के मुद्दे पर उनकी मदद करेगी। (भाषा)