Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

केजरीवाल ने विभाग बांटे, अपने पास रखा बिजली विभाग

Advertiesment
हमें फॉलो करें केजरीवाल ने विभाग बांटे, अपने पास रखा बिजली विभाग
नई दिल्ली , शनिवार, 28 दिसंबर 2013 (16:34 IST)
FILE
नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने शनिवार को अपने मंत्रिमंडल के 6 सहयोगियों में विभागों का बंटवारा कर दिया और गृह, वित्त, बिजली और गुप्तचर जैसे प्रमुख विभाग अपने पास रखे।

केजरीवाल के सबसे नजदीक समझे जाने वाले मनीष सिसौदिया को राजस्व, लोक निर्माण विभाग, शहरी विकास, शिक्षा, उच्च शिक्षा, स्थानीय निकाय और भूमि एवं भवन विभाग दिया गया है।

मुख्यमंत्री बनने के बाद पहले संवाददाता सम्मेलन में केजरीवाल ने कहा कि आईआईटी दिल्ली से स्नातकोतर सोमनाथ भारती प्रशासनिक सुधार, कानून, पर्यटन और संस्कृति का प्रभार संभालेंगे।

प्रशासनिक सुधार केजरीवाल की विषय सूची में शीर्ष पर है। वे मोहल्ला सभा की स्थापना और शक्तियों के विकेन्द्रीकरण के हामी हैं। विभाग वीआईपी संस्कृति को समाप्त करने और लोगों को समयबद्ध और कारगर सेवाएं देने के लिए भी कदम उठाएगा।

मुख्यमंत्री योजना, सेवा और वे अन्य तमाम विभाग अपने पास रखेंगे, जो किसी मंत्री को आवंटित नहीं किए गए हैं।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi