sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

केबीसी-4 में पाँच करोड़ का इनाम

Advertiesment
हमें फॉलो करें अमिताभ बच्चन
मुंबई , बुधवार, 29 सितम्बर 2010 (20:07 IST)
FILE
महानायक अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर 11 अक्टूबर से शुरू हो रहे गेम शो केबीसी-4 में इस बार इनामी राशि बढ़ाकर पाँच करोड़ रुपए कर दी गई है।

इसकी घोषणा अमिताभ बच्चन और बिग सिनर्जी के सिद्धार्थ बसु ने की। बिग सिनर्जी लोकप्रिय क्विज शो का निर्माता है। यह शो का इस बार सोनी टीवी पर प्रसारण किया जाएगा।

बच्चन ने कहा कि यद्यपि बुनियादी फॉरमैट जस का तस रहेगा लेकिन इस बार शो ज्यादा तेज और क्रिस्पी होगा। 12 सवालों के लिए एक करोड़ रुपए की राशि होगी और अंतिम सवाल के लिए पाँच करोड़ रुपए की राशि होगी।

इस बार एक नया लाइफ लाइन 'आस्क एन एक्सपर्ट' दिया जाएगा। इसके अलावा दो और लाइफ लाइन आडिएंस पोल और फोन ए फ्रेंड होंगे।

इस बार 50:50 लाइफलाइन को हटा दिया गया है। इसके बदले सातवें सवाल के बाद 'डबल डिप' होगा जिसके तहत कोई प्रतिभागी किसी सवाल का जवाब देने के लिए दो प्रयास कर सकता है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi