केबीसी-4 में पाँच करोड़ का इनाम
मुंबई , बुधवार, 29 सितम्बर 2010 (20:07 IST)
महानायक अमिताभ बच्चन के जन्मदिन पर 11 अक्टूबर से शुरू हो रहे गेम शो केबीसी-4 में इस बार इनामी राशि बढ़ाकर पाँच करोड़ रुपए कर दी गई है।इसकी घोषणा अमिताभ बच्चन और बिग सिनर्जी के सिद्धार्थ बसु ने की। बिग सिनर्जी लोकप्रिय क्विज शो का निर्माता है। यह शो का इस बार सोनी टीवी पर प्रसारण किया जाएगा।बच्चन ने कहा कि यद्यपि बुनियादी फॉरमैट जस का तस रहेगा लेकिन इस बार शो ज्यादा तेज और क्रिस्पी होगा। 12 सवालों के लिए एक करोड़ रुपए की राशि होगी और अंतिम सवाल के लिए पाँच करोड़ रुपए की राशि होगी।इस बार एक नया लाइफ लाइन 'आस्क एन एक्सपर्ट' दिया जाएगा। इसके अलावा दो और लाइफ लाइन आडिएंस पोल और फोन ए फ्रेंड होंगे।इस बार 50:50 लाइफलाइन को हटा दिया गया है। इसके बदले सातवें सवाल के बाद 'डबल डिप' होगा जिसके तहत कोई प्रतिभागी किसी सवाल का जवाब देने के लिए दो प्रयास कर सकता है। (भाषा)