इंदौर। गजल सम्राट जगजीत सिंह को प्रेस क्लब ने स्वरांजलि दी। क्लब के माथुर सभागृह में एक महफिल सजाई गई, जिसे नाम दिया गया 'वक्त ने ऐसा गीत क्यों गाया'। दीपेश जैन, कपिल राठौर और लोकेश उपाध्याय के संगीत से सजी इस महफिल को सुरों से साधा गजल गायक गौतम काले ने।