राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की 60वीं पुण्यतिथि के मौके पर उनकी संग्रहीत अस्थि के अंतिम कलश को बुधवार को अरब सागर में विधिवत विसर्जित कर दिया गया।
अस्थि कलश की विसर्जन यात्रा यहाँ मणिभवन से सुबह 8 बजे प्रारंभ हुई और इसमें बड़ी संख्या में शामिल लोगों में महात्मा गाँधी के प्रपौत्र तुषार गाँधी तथा प्रपौत्री नीलमबेन पटेल भी शामिल थीं।
इस अस्थि कलश को करीब तीन घंटे के बाद यहाँ गिरगाँव चौपाटी पर समुद्र में विसर्जित कर दिया गया। गौरतलब है कि महात्मा गाँधी की अस्थियों का यह कलश मणिभवन में संग्रहीत था, जहाँ वह मुंबई प्रवास के दौरान निवास किया करते थे।
इस बीच गाँधीजी की पुण्यतिथि के मौके पर पूर्वाह्न ठीक ग्यारह बजे पूरे महानगर में सायरन की आवाज गूँजने के बाद लोगों ने उन्हें अपनी दो मिनट की मौन श्रद्धांजलि अर्पित की।