Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

घुसपैठ का इंतजार कर रहे हैं 200 आतंकवादी

Advertiesment
हमें फॉलो करें आतंकवादी
जम्मू-कश्मीर , मंगलवार, 30 अप्रैल 2013 (23:36 IST)
FILE
जम्मू-कश्मीर। सेना ने कहा कि करीब 200 आतंकवादी सीमा पार से जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ का इंतजार कर रहे हैं लेकिन ऐसी किसी भी कोशिश को नाकाम करने के लिए समुचित व्यवस्था की गई है।

16वीं कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिग लेफ्टिनेंट जनरल डीएस हुडा ने कहा, करीब 200 आतंकवादी नियंत्रण रेखा पार कर देश में घुसने का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नियंत्रण रेखा के निकट 20-30 आतकंवादी प्रशिक्षण शिविर हैं, लेकिन घुसपैठ की किसी भी घटना को रोकने के लिए समुचित व्यवस्था की गई है।

उन्होंने कहा, घुसपैठ के खतरे के मद्देनजर नियंत्रण रेखा के पास उच्चस्तरीय सतर्कता बरती जा रही है। पाक अधिकृत कश्मीर में चीनी सेना की मौजूदगी के बारे में पूछे जाने पर लेफ्टिनेंट जनरल हुडा ने कहा, दूसरी ओर विकास कार्य चल रहा है। हमें कोई सूचना नहीं है कि वहां चीनी सेना मौजूद है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi