Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

चमचागिरी छोड़ काबिलियत दिखाएँ युवा : गाँधी

Advertiesment
हमें फॉलो करें कांग्रेस महासचिव राहुल गाँधी
श्योपुर , सोमवार, 4 अक्टूबर 2010 (15:21 IST)
FILE
कांग्रेस महासचिव राहुल गाँधी ने आज युवाओं से पार्टी से जुडने का आह्वान करते हुए कहा कि उन्हें किसी नेता की चमचागिरी करने की आवश्यकता नहीं है। वे नेतृत्व क्षमता प्रदर्शित करें जिसका पार्टी आकलन करेगी।

गाँधी ने मध्यप्रदेश की तीन दिवसीय यात्रा की शुरुआत श्योपुर जिला मुख्यालय पर युवाओं से संवाद के जरिए की। इस मौके पर ग्वालियर, चंबल, अंचल से आए एक हजार से अधिक युवक-युवतियों के सवालों का जवाब देते हुए युवा नेता ने कहा कि नए संगठन में चमचागिरी को कोई स्थान नहीं है। युवाओं को किसी नेता के आगे-पीछे घूमने की जरूरत भी नहीं है।

राज्य में युवा कांग्रेस के सदस्यता अभियान को गति देने के उद्देश्य से आए गाँधी ने कहा कि लेकिन युवाओं को अपनी क्षमता दिखानी होगी। उन्हें अपने क्षेत्र में बेहतर काम करना होगा। पार्टी स्तर पर वह इसका ईमानदारी से आकलन कराएँगे और हुनरवान युवाओं को आगे बढ़ाया जाएगा।

'देश का भविष्य युवाओं के हाथों में सुरक्षित'
टीकमगढ़ में राहुल गाँधी ने आज यहाँ कहा कि देश का भविष्य युवाओं के हाथों में सुरक्षित रहेगा।

वह आज यहाँ राष्ट्रीय खेल प्राधिकरण के स्टेडियम में दलित युवा नेतृत्व विकास सम्मेलन में युवाओं को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि राजनीति में बदलाव के लिए देश को युवाओं की जरूरत है, इसलिए मध्यप्रदेश के युवाओं से भी आग्रह है कि वे कांग्रेस के सदस्य बन कर इस आंदोलन से जुड़ें।

उन्होंने युवक कांग्रेस के चुनाव की पूरी प्रक्रिया युवाओं को समझाई। उन्होंने मंच से सीधे सवाल जवाब युवाओं से किए। इसी दौरान किसी युवक ने गाँधी से पूछा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस गुटबाजी की शिकार है तो काम कैसे चलेगा इस पर उन्होंने कहा कि युवक कांग्रेस और कांग्रेस एक ही धारा है और युवाओं को बड़ों का भी सम्मान करना पड़ेगा और सभी मिलकर पार्टी को आगे बढ़ाएँगे। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi