जम्मू : काजीगुंड-बानिहाल रेल लाइन राष्ट्र को समर्पित
, बुधवार, 26 जून 2013 (14:30 IST)
बानिहाल। प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह और संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जम्मू क्षेत्र को कश्मीर घाटी से जोड़ने वाली बानिहाल-काजीगुंड रेल लाइन राष्ट्र को समर्पित की। जम्मू क्षेत्र में रामबन जिले के बानिहाल में आज दोपहर आयोजित एक भव्य समारोह में प्रधानमंत्री और श्रीमती गांधी ने बानिहाल रेलवे स्टेशन पर पट्टिका का अनावरण किया और प्लेटफार्म पर फूलों से सजी-धजी आठ डिब्बों वाली रेलगाड़ी को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।इस मौके पर रेल मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे, जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एनएन वोहरा, राज्य के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, केन्द्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सैफुद्दीन सोज, स्थानीय सांसद लालसिंह, रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनय मित्तल तथा इस मार्ग को बनाने वाली एजेसी इरकान इंटरनेशनल लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक मोहन तिवारी मौजूद थे। (वार्ता)