Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम मेट्रो से जुड़ा

Advertiesment
हमें फॉलो करें दिल्ली कॉमनवेल्थ गेम्स
नई दिल्ली , रविवार, 3 अक्टूबर 2010 (14:14 IST)
PTI
कॉमनवेल्थ गेम्स के उद्घाटन से मात्र कुछ घंटे पहले इसके मुख्य आयोजन स्थल जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम को मेट्रो से जोड़ने के लिए केंद्रीय सचिवालय-सरिता विहार मेट्रो गलियारे को रविवार को जनता के लिए खोल दिया गया।

कॉमनवेल्थ गेम्स का उद्घाटन समारोह देखने जाने वाले लोगों की यात्रा आसान बनाने वाले 15 किलोमीटर लंबे इस मेट्रो गलियारे का उद्घाटन बहुत सादे ढंग से किया गया। हालाँकि इस अवसर पर दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक ई. श्रीधरन केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन पर मौजूद थे।

केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन से सुबह आठ बजे श्रीधरन की मौजूदगी में नई मेट्रो ट्रेन को स्टेशन मास्टर ने हरि झंडी दिखाकर रवाना किया। यह मेट्रो लाइन केंद्रीय सचिवालय-बदरपुर गलियारे का हिस्सा है जिसे पूरा करने की समयसीमा 30 सितम्बर निर्धारित थी लेकिन सरिता विहार-बदरपुर लाइन पर कुछ सिगनल कार्य अधूरा रहने के कारण डीएमआरसी ने इसे सरित विहार तक ही शुरू करने का फैसला किया।

इस गलियारे के शुरू होने के साथ ही हवाईअड्डा एक्सप्रेस लाइन को छोड़कर दिल्ली मेट्रो का महत्वाकांक्षी दूसरा चरण पूरा हो गया है।

इस अवसर पर श्रीधरन ने कहा कि दिल्ली मेट्रो लाइन के बदरपुर लाइन के सरिता विहार तक खुलना हमारे लिए बहुत गौरव की बात है। इसके साथ ही द्वितीय चरण परियोजना लगभग पूरी हो गई। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi