जहाँ सीरत नहीं, सूरत देखी जाती है
कहते हैं सूरत से कोई फर्क नहीं पड़ता, सीरत अच्छी होना चाहिए, लेकिन ‘ब्यूटीफुलपीपुलडॉटकॉम’ पर ऐसा नहीं है। इस सोशलनेटवर्किंग साइट में सिर्फ अच्छी सूरत वालों को ही सदस्यता दी जाती है और साइट ने हाल ही में अपने पाँच हजार सदस्यों की सदस्यता सिर्फ इस वजह से खत्म कर दी, क्योंकि वजन बढ़ जाने के कारण उनकी खूबसूरती कम हो गई थी।अपने सदस्यों के सौंदर्य के प्रति पूरी तरह सतर्क और सचेत इस सोशल साइट ने क्रिसमस और नववर्ष पर डट कर खाने की वजह से अपना वजन बढ़ा कर खूबसूरत काया को बेडौल कर लेने वाले अपने करीब 5,000 सदस्यों की सदस्यता समाप्त कर दी।वेबसाइट के प्रबंध निदेशक ग्रेग होज के अनुसार खूबसूरती कम होने के कारण साइट से निकाले गए सदस्य अपना वजन घटाकर दोबारा सदस्यता के लिए आवेदन कर सकते हैं। साइट के संस्थापक रॉबर्ट हिन्त्ज का कहना है-कारोबार के नजरिए से इतने सदस्यों को खोने का हमें अफसोस है, लेकिन सच यही है कि हमारे सदस्य खूबसूरती के सर्वोच्च मानदंड बनाए रखने की माँग करते हैं।वे कहते हैं अगर हम सौंदर्य की परिभाषा पर खरे न उतरने वालों को सदस्य बनाए रखेंगे तो हमारे कारोबार को खतरा हो जाएगा और साइट की स्थापना का औचित्य ही समाप्त हो जाएगा।निकाले गए 5,000 सदस्यों में से करीब 900 ब्रिटेन के और शेष अमेरिका तथा कनाडा के थे। इसी वेबसाइट ने पिछले साल नवंबर में किए गए एक सर्वे में ब्रिटेनवासियों को दुनिया के सर्वाधिक बदसूरत लोगों की श्रेणी में रखा था।बदसूरतों के लिए अपने यहाँ पूरा प्रतिबंध रखने वाली इस वेबसाइट के सदस्यों को इसमें अपनी तस्वीरें नियमित रूप से पोस्ट करना होती हैं। वेबसाइट के सतर्क सदस्य इन तस्वीरों का गहन मुआयना करते हैं और तय करते हैं कि क्या सदस्य का सौंदर्य बरकरार है, जो उसे वेबसाइट का सदस्य बना रहने दिया जाए। जिन सदस्यों की सदस्यता समाप्त कर दी जाती है, उनके पास दोबारा इस वेबसाइट का सदस्य बनने का विकल्प रहता है, लेकिन शर्त एक ही होती है और वह है ‘सौंदर्य’।पूरी दुनिया में फिलहाल इस साइट के करीब 550,000 सदस्य हैं। दिलचस्प बात यह है कि सदस्य ही इसमें नियमित मतदान प्रक्रिया के माध्यम से तय करते हैं कि किसकी सदस्यता बरकरार रहना चाहिए।साइट का सदस्य बनने के लिए आवेदक को अपना प्रोफाइल और तस्वीर पोस्ट करना होती है, जिस पर मतदान होता है। महिला आवेदक के लिए पुरुष सदस्य और पुरुष आवेदक के लिए महिला सदस्य मतदान करते हैं।होज कहते हैं-हर साल यह दिक्कत आती है कि पश्चिमी संस्कृति वाले हमारे कुछ सदस्य छुट्टियों या पर्व पर खूब खाते पीते हैं, जिसका सीधा असर उनकी खूबसूरती पर पड़ता है। वे कहते हैं कि अमेरिका में इस साल क्रिसमस और नववर्ष पर यह समस्या खास तौर पर देखी गई और कई सदस्यों को निष्कासित करना पड़ा।इस वेबसाइट ने ब्रिटेन, स्पेन, फ्रांस, इटली, जापान और डेनमार्क के फिटनेस केंद्रों में छुट्टियों के दौरान व्यायाम करने और खुद को छरहरा तथा खूबसूरत बनाए रखने के लिए विस्तृत जानकारी भी भेजी है। वेबसाइट में 65 फीसदी पुरुष सदस्य स्वीडन के हैं, जबकि 76 फीसदी महिला सदस्य नार्वे की हैं। ब्रिटेन में वेबसाइट की शुरुआत होने की बाद इसकी सदस्यता के लिए 295,000 लोगों ने आवेदन किया, जिनमें से मात्र 35,000 आवेदन ही स्वीकृत हुए।इस वेबसाइट की स्थापना 2002 में डेनमार्क में की गई थी। वर्ष 2009 में यह वेबसाइट पूरे विश्व में उपलब्ध हुई। इसके बाद मात्र दो सप्ताह में ही इसे 190 देशों के 10.8 लाख लोगों के आवेदन खारिज करने पड़े। इस अवधि में स्वीकृत किए गए 360,000 आवेदनों में से अधिकतर स्वीडन, ब्राजील और नार्वे के थे और अस्वीकृत आवेदनों में ब्रिटेन तथा जर्मनी की संख्या अधिक थी। (भाषा)