Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

डॉल्फिन राष्ट्रीय जलीय जीव घोषित

Advertiesment
हमें फॉलो करें नदी डॉल्फिन
नई दिल्ली , सोमवार, 14 दिसंबर 2009 (20:46 IST)
सरकार ने सोमवार को बताया कि नदी डॉल्फिन को राष्ट्रीय जीव घोषित करने का फैसला किया है।

प्रकाश जावड़ेकर द्वारा पूछे गए प्रशन के लिखित उत्तर में पर्यावरण एवं वन राज्यमंत्री जयराम रमेश ने राज्यसभा को बताया कि 5 अक्टूबर 2009 को माननीय प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में गठित राष्ट्रीय गंगा नदी बेसिन प्राधिकरण (एनजीआरबीए) की हुई पहली बैठक के दौरान यह निर्णय किया गया था कि नदी डॉल्फिन को राष्ट्रीय जलीय जीव घोषित किया जाए।

उन्होंने बताया कि भारत में नदी डॉ‍ल्फिन की प्रजाति अत्यधिक संकटापन्न स्थिति में है और नदी की बेहतरी की परिचायक प्रजाति भी है। इस प्रजाति को राष्ट्रीय जलीय जीव घोषित करने का निर्णय किया गया है।

रमेश ने बताया कि नदी डॉल्फिनों की सुरक्षा के लिए नदी डॉल्फिन के वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम 2007 की अनुसूची में शामिल किया गया है और इस तरह उसे उच्चतम स्तर की सुरक्षा प्रदान की गई है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi