दिल्ली में समलैंगिकों की परेड
नई दिल्ली , सोमवार, 26 नवंबर 2012 (00:16 IST)
राजधानी की सड़कों पर रविवार को सैकड़ों समलैंगिकों और ट्रांसजेंडरों ने मार्च कर अपने खिलाफ भेदभाव को लेकर प्रदर्शन किया और अपने लिए सम्मानजनक जीवन जीने के अधिकार की मांग की।हाथों में बैनर और सतरंगे झंडे लिए करीब 1000 लोगों ने आज दोपहर बाराखंबा मार्ग से जतंर-मंतर तक मार्च किया और पुलिस ज्यादतियों और परिवार द्वारा जबरन शादी कराए जाने के खिलाफ प्रदर्शन किया।प्रदर्शन में आए लोगों ने अपने चेहरे नकाबों से ढंक रखे थे और उनके हाथ में तख्तियां थी, जिसमें लिखा ‘दिल्ली प्राइड फेस्टिवल’, ‘स्ट्रेट बट नॉट नैरो’ था। समलैंगिकों के जुलूस का यह पांचवां संस्करण था, जिसमें विदेशियों ने भी हिस्सा लिया।दिल्ली उच्च न्यायालय के समलैंगिक यौन संबंध को अपराध मानने से जुड़े कानून में बदलाव के बाद मार्च का आयोजन किया गया। (भाषा)