यहाँ 11 अगस्त से स्वतंत्रता फिल्मोत्सव आयोजित किया जाएगा। इसमें स्वतंत्रता आंदोलन के इतिहास को सिलसिलेवार प्रस्तुत किया जाएगा।
यह जानकारी फिल्म डिवीजन के चीफ प्रोड्यूसर कुलदीप सिन्हा नेदी ने दी। उन्होंने बताया कि जिस दिन देश आजाद हुआ था, उस ऐतिहासिक पल को कैमरे में कैद करने के लिए हमारा कोई आधिकारिक मीडिया नहीं था। आजाद भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के 15 अगस्त को शून्यकाल के दौरान दिए गए भाषण के वीडियो क्लिप्स एक निजी प्रोड्यूसर ने लिए थे। फिल्म्स डिवीजन 1948 में ही अस्तित्व में आया।
स्वतंत्रता फिल्मोत्सव का शुभारंभ फिल्म '1857 द बिगनिंग' से होगा, जो अँग्रेजों के खिलाफ पहले विद्रोह पर आधारित है। इसके साथ ही सोहराब मोदी की फिल्म 'झाँसी की रानी' भी प्रदर्शित की जाएगी। इस दौरान जो अन्य फिल्में प्रदर्शित की जाएँगी उनमें गाँधी, आनंदमठ, शहीद, नेहरू, द अपास्टल ऑफ पीस तथा सरदार आदि शामिल हैं।
इनके अलावा 40 वृत्तचित्र तथा 10 फीचर फिल्में भी दिखाई जाएँगी। सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रियरंजन दासमुंशी फिल्मोत्सव के उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि होंगे। इस मौके पर फिल्म्सडिविजन द्वारा जारी तिमाही पत्रिका का पहला अंक भी जारी किया जाएगा। समारोह स्वतंत्रता दिवस तक चलेगा।