Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

देश भर में आज मनाया जा रहा है कारगिल विजय दिवस

Advertiesment
हमें फॉलो करें करगिल विजय दिवस
नई दिल्ली , शनिवार, 26 जुलाई 2014 (11:00 IST)
FILE
नई दिल्ली। देश भर में आज शनिवार को कारगिल दिवस मनाया जा रहा है। आज ही के दिन 1999 में भारतीय सेना ने पाकिस्तान को करगिल लड़ाई में हराया था।

कारगिल विजय दिवस के मौके पर नई दिल्ली में इंडिया गेट पर सुबह 9.10 बजे रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ करगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। अमर जवान ज्योति स्तंभ पर सभी ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर अरुण जेटली ने वॉर म्यूजियम और मेमोरियल की घोषणा की।

जेटली के साथ-साथ आर्मी चीफ जनरल विक्रम सिंह और एयर चीफ मार्शल अरूप राहा और चीफ ऑफ नेवल स्टाफ आरके धवन ने देश की राजधानी में इंडिया गेट पर स्थित अमर जवान ज्योति पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

कारगिल और द्रास सेक्टर में भी शहीदों को श्रद्धाजलि दी गई।

गौरतलब है कि 1989 से जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद की शुरुआत हुई इसी दौरान महज पांच साल में कश्मीर के सीमावर्ती पहाड़ों पर पाकिस्तानी सेना ने आतंकवादियों की मदद से कब्जा कर लिया था। इस कब्जे को हटाने के लिए ही कारगिल युद्ध शुरू हुआ।

आप को बता दें कि 1999 में कारगिल में लड़ाई तब शुरू हुई जब पाकिस्तानी सेना ने घुसपैठियों को समर्थन देना शुरू कर दिया था। कारगिल सीमा पर ये घुसपैठ 2 मई 1999 को शुरू हु

कारगिल की लड़ाई लगभग तीन महीने तक चली थी और इसमें सैंकड़ों भारतीय जवान शहीद हुए। फरवरी 1999 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने पाकिस्तान का दौरा किया था, लेकिन उसके कुछ महीने के बाद ही दोनों देशों के बीच कारगिल युद्ध शुरू हो गया था। (एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi