Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नक्सलियों से छुड़ाई 10000 वर्ग किमी जमीन

Advertiesment
हमें फॉलो करें नक्सलवाद
नई दिल्ली , रविवार, 26 सितम्बर 2010 (23:01 IST)
नक्सल प्रभावित देश के छह राज्यों में सुरक्षा बलों ने 10000 वर्ग किलोमीटर जमीन को माओवादियों से छुड़ाकर उस पर दोबारा से नियंत्रण पा लिया है।

आधिकारिक सूत्रों ने सुरक्षा बलों की सफलता को बेहद महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि छत्तीसगढ़, झारखंड, उड़ीसा, बिहार और पश्चिम बंगाल में पिछले कई साल से नक्सलियों ने 40000 वर्ग किलोमीटर इलाके को अपने कब्जे में ले रखा है।

एक सूत्र ने बताया कि हमने सर्वाधिक सफलता छत्तीसगढ़ में पाई है। हमें उम्मीद है कि आने वाले दिनों में यह सफलता जारी रहेगी। माओवादियों के खिलाफ लड़ाई में राज्य पुलिस बलों का सहयोग केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के 60000 जवान कर रहे हैं।

पिछले कुछ महीनों में सुरक्षा बलों की सफलता की वजह राज्यों और केंद्रों के बीच संयुक्त प्रयास और बेहतर खुफिया नेटवर्क रहा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi