sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नरेंद्र मोदी के कुंभ में आने का विरोध

Advertiesment
हमें फॉलो करें नरेंद्र मोदी
नई दिल्ली , गुरुवार, 14 फ़रवरी 2013 (18:46 IST)
FILE
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के इलाहाबाद कुंभ मेले में जाने के समाचारों के चलते मोदी को लेकर संतों के दो गुट बन गए हैं। एक गुट जहां उनका इंतजार कर रहा है, वहीं दूसरा गुट उनके विरोध पर उतर आया है।

मोदी का विरोध कर रहे संत समाज का कहना है कि कुंभ धर्म के लिए है ना कि राजनीति के लिए। धर्म और राजनीति को एक-दूसरे से अलग रखना चाहिए।

संत समाज के सदस्य स्‍वामी अधोक्षजानंद ने कहा कि कुंभ का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए। यह लोगों की आस्था से जुड़ा हुआ है।

गौरतलब है कि इलाहाबाद महाकुंभ में 7 फरवरी को संत महासम्मेलन के साथ-साथ विश्व हिन्दू परिषद के केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल की बैठक भी होनी है। इसमें संत समाज की ओर से पीएम पद के लिए मोदी का नाम तय करने की खबरें हैं। (एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi