Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पटरी पर हाथियों की मौत से रमेश दुखी

Advertiesment
हमें फॉलो करें पश्चिम बंगाल जयराम रमेश रेलवे बोर्ड हाथी
नई दिल्ली , शुक्रवार, 24 सितम्बर 2010 (12:26 IST)
FILE
पश्चिम बंगाल में रेल पटरियों पर गुरुवार को हुई सात हाथियों की मौत से क्षुब्ध पर्यावरण मंत्री जयराम रमेश ने कहा कि वह जल्द ही रेलवे बोर्ड से मिलेंगे ताकि हाथियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

उन्होंने कहा कि हाथी को राष्ट्रीय धरोहर पशु घोषित करने राष्ट्रीय संरक्षण प्राधिकरण की स्थापना के लिए कदम उठाने और हाथी गलियारों की रक्षा के लिए एलीफेंट टास्क फोर्स की सिफारिशों को कार्यान्वित करने के पर्यावरण मंत्रालय के फैसले के मद्देनजर ऐसे हादसे और हृदय विदारक हैं।

असम के जलपाईगुड़ी जिले में रेलवे ट्रैक पर हुई सात हाथियों की मौत इस तरह की सबसे भयावह घटना है। संयोग से जलपाईगुड़ी क्षेत्र हाथी गलियारे के रूप में घोषित है और हाथियों को सुरक्षित रूप से गुजरने देने के लिए रेलवे से ट्रेनों की गति धीमी करने जैसे विशेष कदम उठाने को कहा गया है।

सात हाथियों की बनेरहाट स्टेशन के नजदीक एक तेज गति मालगाड़ी की चपेट में आकर मौत हो गई थी। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi