केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने पाँच देशों में भारतीय मिशन कार्यालय खोले जाने को आज मंजूरी दे दी। प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया।
मंत्रिमंडल ने रिक्याविक आइसलैण्ड, ग्वाटेमाला सिटी, नियामे (नाइजर), बमाको (माली) और गुआंगझू (चीन) में भारतीय मिशन खोले जाने के अलावा महावाणिज्य दूत का एक और राजदूत के चार पद सृजित करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी1
सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रियरंजन दासमुंशी ने कहा कि इस निर्णय से संबद्ध क्षेत्रों में भारत के आर्थिक और कूटनीतिक हितों को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।
मिशन खोलने और पदों के सृजन का काम 2007-08 में होने की संभावना है।