पीड़िता ने दिया बयान, जस्टिस गांगुली की मुश्किल बढ़ी
नई दिल्ली , सोमवार, 16 दिसंबर 2013 (10:09 IST)
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस एके गांगुली पर आरोप लगाने वाली इंटर्न छात्रा का बयान एडिशनल सॉलिसिटर जनरल इंदिरा जय सिंह के जरिए सामने आया है जिसके चलते उनकी मुश्किल और बढ़ गई है।इंदिरा जयसिंह ने इंडियन एक्सप्रेस को जस्टिस एके गांगुली पर आरोप लगाने वाली इंटर्न के हलफनामे का ब्योरा दिया है। ये हलफनामा इंटर्न ने सुप्रीम कोर्ट की जांच समिति को दिया है। इस हलफनामे में कहा गया है कि पूर्व जस्टिस गांगुली ने होटल के कमरे में गलत नीयत से उसके हाथ छुए....रात को जबरन रोकने की कोशिश की...बांहों में भरने की कोशिश की....और हाथ पर किस किया। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज एके गांगुली पर आरोप लगाने वाली इंटर्न छात्रा का अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस में इंटरव्यू छपा है। इंटर्न के द्वारा दिए गए हलफनामे का सच एडिशनल सॉलिसिटर जनरल इंदिरा जय सिंह द्वारा सामने आया है। (एजेंसी)