इस वर्ष अपनी पुणे यात्रा के दौरान संदिग्ध अमेरिकी आतंकवादी डेविड हेडली 16 मार्च को ओशो आश्रम के समीप एक होटल में रुका था।
पुलिस ने बुधवार को बताया कि होटल ‘सूर्या विला’ कोरेगाँव पार्क इलाके में ध्यान केन्द्र के समीप स्थित है और आश्रम में ध्यान के लिए आने वाले विदेशी यहाँ अकसर आते रहते हैं।
पुलिस ने इस मामले में होटल के प्रबंधक से पूछताछ की, जिन्होंने हेडली के कमरा नंबर 202 में रहने के बारे में जानकारी दी और कमरे की बुकिंग के समय दी गई पासपोर्ट की प्रति तथा अन्य सूचनाएँ दीं। हेडली शहर के अपने प्रवास के दौरान ध्यान के लिए ओशो आश्रम गया था।
पुलिस उपायुक्त रविन्द्र सेनगाँवकर ने बताया कि हम अमेरिकी नागरिक हेडली द्वारा होटल प्रबंधक को सौंपे गए दस्तावेजों की जाँच कर रहे हैं कि वे असली हैं या नहीं। हेडली वर्ष 2008-09 में दो बार पुणे आया, लेकिन उसने यहाँ पहुँचने पर विदेशी पंजीकरण कार्यालय में अपना पंजीकरण नहीं कराया जो कानूनन जरूरी है। (भाषा)