Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

प्रणब मुखर्जी रविवार को देंगे इस्तीफा

Advertiesment
हमें फॉलो करें प्रणब मुखर्जी रविवार को देंगे इस्तीफा
कोलकाता , शनिवार, 23 जून 2012 (13:45 IST)
FILE
संप्रग की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनाए गए प्रणब मुखर्जी कल केंद्रीय वित्त मंत्री के पद से इस्तीफा देंगे।

वीरभूम जिले में अपने पैतृक घर के लिए रवाना होने से पहले यहां मुखर्जी ने कहा कि मैं 24 जून को इस्तीफा दूंगा। इससे पहले सूत्रों ने कहा था कि मुखर्जी के राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन पत्र 28 जून को भरने की उम्मीद है।

संसदीय कार्य मंत्री पवन कुमार बंसल ने हाल में कहा था कि नामांकन पत्रों के चार सेटों को नामांकन के लिए तैयार किया जा रहा है। नामांकन पत्र के प्रत्येक सेट में 50 प्रस्तावक और 50 अनुमोदक हैं।

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी के अतिरिक्त कई केंद्रीय मंत्रियों और संप्रग के घटक दलों के नेताओं के भी 19 जुलाई को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में मुखर्जी की उम्मीदवारी का प्रस्तावक और अनुमोदक बनने की उम्मीद है।

तैयारियों के तहत संप्रग के घटक और समर्थक दलों के सांसदों से मुखर्जी के चुनाव प्रचार प्रबंधकों ने संसद भवन में रखे नामांकन पत्र पर हस्ताक्षर करने को कहा है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi