Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

प्रधानमंत्री में नहीं रहा विश्वास- अन्ना हजारे

Advertiesment
हमें फॉलो करें प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह
रत्नागिरी , शुक्रवार, 1 जून 2012 (15:44 IST)
FILE
भ्रष्टाचार के खात्मे के लिए केंद्र की ओर से पर्याप्त कोशिशें नहीं किए जाने पर निराशा जताते हुए भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के अगुवा अन्ना हजारे ने कहा है कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर मेरा भरोसा नहीं रहा

जिले के दौरे के दौरान हजारे ने कहा कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर मेरा मजबूत विश्वास था लेकिन अब मुझे उन पर यकीन नहीं रहा। उन्होंने कहा कि हमें ऐसे लोगों को चुनकर संसद में भेजना है जिनका चरित्र अच्छा हो। ऐसा करके ही वह बदलाव लाया जा सकता है जिसकी हमें अपेक्षा है।

उन्होंने अफसोस जाहिर किया कि पिछले 65 सालों के दौरान लोकसभा या विधानसभाओं की ओर से जनहित में एक भी कानून पारित नहीं हुआ।

हजारे ने कहा कि उनमें से ज्यादातर भ्रष्टाचार में शामिल हैं और लोक सूचना की कमी का फायदा उठा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि ज्यादातर सार्वजनिक कोष का इस्तेमाल नेताओं और अधिकारियों की ओर से भ्रष्ट गतिविधियों के लिए किया जाता है। इसकी सिर्फ 10 फीसदी राशि विकास से जुड़े कामों में की जाती है।

हजारे ने सवालिया लहजे में कहा कि ऐसे हालात में हम किस तरह राष्ट्रीय विकास की अपेक्षा कर सकते हैं?

गौरतलब है कि हजारे सशक्त लोकपाल विधेयक के सिलसिले में फिलहाल महाराष्ट्र के दौरे पर हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi