Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

फिर हुआ पाक बेनकाब! आतंकियों के पास मिले पाकिस्तानी निशान वाले ग्रेनेड'

Advertiesment
हमें फॉलो करें Terror
श्रीनगर , शनिवार, 8 अक्टूबर 2016 (23:07 IST)
श्रीनगर। सेना ने कहा है कि कश्मीर के नौगाम सेक्टर में बृहस्पतिवार को मारे गए चार आतंकियों के पास से पाकिस्तानी निशान वाले ग्रेनेड बरामद हुए हैं। यह इस बात का सबूत है कि आतंकवाद को बढ़ावा देने में पड़ोसी देश का हाथ है।
सेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि 'आतंकियों के पास मिले हथगोलों (एआरजीईएस 84) और यूबीजीएल ग्रेनेडों पर पाकिस्तान ऑर्डिनेंस फैक्टरी के निशान इस बात की पुष्टि करते हैं कि आतंकवाद को बढ़ावा देने में पाकिस्तान का हाथ है।’
 
उन्होंने कहा,‘बल को आतंकियों के पास मिली खाने-पीने की वस्तुओं और दवाईयों पर भी पाकिस्तान के निशान मौजूद हैं।’ बृहस्पतिवार को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से घाटी के नौगाम सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे चार आतंकियों को सेना ने मार गिराया था।
 
सेना के प्रवक्ता ने बताया कि आतंकियों के पास से प्लास्टिक की छह बारूदी छड़ें, पेट्रोलियम जैली की छ: बोतलें, ज्वलनशील पदार्थ की छह बोतलें और छह लाइटर जैसे बेहद ज्वलनशील पदार्थ भी बरामद हुए हैं। उन्होंने बताया, ‘पुंछ में 11 सितंबर और उरी में 18 सितंबर को हुए हमले में इसी किस्म के ज्वलनशील पदार्थों का इस्तेमाल हुआ था।’ (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सतत निगरानी में हैं तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता