फैसले को शांति के साथ स्वीकार करें:गहलोत
जयपुर , गुरुवार, 23 सितम्बर 2010 (20:21 IST)
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अयोध्या प्रकरण में अदालत के फैसले को स्वीकार करने एवं प्रदेश में शांति एवं सौहार्द का वातावरण बनाए रखने की अपील की है।गहलोत ने कहा कि प्रदेश, समाज एवं प्रदेशवासियों के व्यापक हित को दृष्टिगत रखते हुए हम सबका यह प्रयास होना चाहिए कि राज्य में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति सामान्य बनी रहे।उन्होंने कहा कि प्रशासन एवं पुलिस के स्तर पर भी कानून व्यवस्था बनाए रखने की सभी तरह की आवश्यक तैयारियाँ की जा रही हैं। उन्होंने सभी से अपील है कि प्रदेश में शांति बनाए रखें और कोई कानून हाथ में न लें। हिंसात्मक गतिविधियों को बढ़ावा देने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा।गहलोत गुरुवार को जयपुर से चित्तौडगढ़ एक कार्यक्रम में जाते समय हमीरगढ़ हवाई पट्टी पर बातचीत कर रहे थे।उन्होंने कहा कि दोनों समुदाय के लोगों को धर्य से काम लेते हुए अदालत के फैसले को स्वीकार करना चाहिए। ऐसा कोई कदम न उठाएँ, जिससे आपसी प्रेम, सद्भाव एवं सौहार्द का वातावरण प्रभावित हो।उन्होंने अफवाहों से सावधान रहने और देश व प्रदेश के हित में सभी धर्म-समुदाय के लोगों को मिलकर भाईचारे की मिशाल कायम रखने की बात कही। (भाषा)