Shree Sundarkand

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बढ़ रही है महंगाई, कब आएंगे अच्छे दिन...

Advertiesment
हमें फॉलो करें महंगाई
FILE
नई दिल्ली। थोक मूल्य आधारित महंगाई दर मई में 6.01 प्रतिशत हो गई है। अप्रैल में यह 5.2 प्रतिशत थी। केंद्रीय रेल मंत्री सदानंद गौड़ा ने रेल किराए में बढ़ाने के लिए संकेत दिए हैं। इराक संकट गहराने कच्चे तेल के दाम भी बढ़ने लगे हैं।

अब सवाल यह कि अच्‍छे दिन लाने का दावा करने वाली मोदी सरकार क्या करेगी। प्रधानमंत्री मोदी यह कह चुके हैं देश की जनता को कुछ कड़े फैसलों के लिए तैयार रहना होगा। रेल किराया बढ़ाने और सब्सिडी खत्‍म करने के फैसलों से तो महंगाई में और आग ही लगेगी। अब मोदी के सामने देश में 'अच्छे दिन' लाने की चुनौती है।

अगले पन्ने पर, प्याज भी रूलाने के लिए तैयार...


webdunia
FILE
नासिक की मंडी में चल रही हड़ताल से प्याज की कीमतें बढ़ने के आसार हैं। खबरों के अनुसार मंगलवार को भी नासिक मंडी में प्याज की खरीद-बिक्री व्यापापरियों ने बंद रखी।

व्यापारियों ने मजदूरों की मजदूरी बढ़ाने की मांग पर नासिक मंडी में कामकाज बंद कर रखा है। मजदूरों की मांग है कि लोडिंग-अनलोडिंग प्रति 100 किलो का रेट है, उसे 2 रुपए 5 पैसे से बढ़ाकर 3 रुपए 16 पैसे किया जाए। साथ ही तौलने की कीमत भी 2 रुपए 86 पैसे से बढ़ाकर 3 रुपए 68 पैसे करने की मांग मजदूर कर रहे हैं।

अगले पन्ने पर, बढ़ सकता है रेल किराया...



रेल मंत्री सदानंद गौड़ा ने सोमवार को एक बयान किया कि मंत्रालय रेल किराये की समीक्षा करेगी। गौड़ा के अनुसार यदि रेल किराया बढ़ जाता है तो इसमें कोई आश्चर्य करने वाली बात नहीं होगी।

गौरतलब है कि गौड़ा ने एक अखबार के साथ इंटरव्‍यू में भी कहा कि निश्चित तौर पर रेल किराया बढ़ाने की जरूरत है। दूसरी ओर मंत्रालय के एक अधिकारी का कहना है कि रेलवे की माली हालत अच्छी नहीं है।

पैसेंजर सब्सिडी का आंकड़ा 26,000 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है। इस देखते हुए यात्री किराया और माल भाड़ा दोनों में बढ़ोतरी किए जाने की जरूरत है। हालांकि इसमें कितनी बढ़ोतरी होनी चाहिए, इस अभी फैसला होना बाकी है। रेल मंत्री जुलाई के दूसरे हफ्ते में 2014-15 का रेल बजट पेश करेंगे।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi