Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बाबा रामदेव को मिल रहा है व्यापक जन समर्थन

Advertiesment
हमें फॉलो करें योग गुरु बाबा रामदेव
नई दिल्ली , शनिवार, 4 जून 2011 (18:20 IST)
FILE
भ्रष्टाचार और कालेधन के खिलाफ योग गुरु बाबा रामदेव के अनशन को देश भर से व्यापक जन समर्थन मिल रहा है। पतंजलि योग ट्रस्ट और भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के देश भर में फैले कार्यकर्ताओं द्वारा अनशन का आयोजन किया जा रहा है। इसी के चलते आम लोग भी इस अंदोलन से जुड़ते जा रहे हैं।

राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार सुबह बाबा रामदेव द्वारा अनशन शुरू किए जाने के बाद अब तक रामलीला मैदान पहुंच चुके उनके समर्थकों की संख्या एक लाख से अधिक हो चुकी है। ऐसा आयोजकों का दावा है।

चिलचिलाती धूप में अनशन स्थल के बाहर भी लोग लंबी कतार में लगे हैं और रामलीला मैदान में प्रवेश पाने का इंतजार कर रहे हैं।

पतंजलि योगपीठ और भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के पदाधिकारियों का दावा है कि सुबह नौ बजे तक रामलीला मैदान पर पहुंचे रामदेव समर्थकों की संख्या 50,000 के आसपास थी लेकिन दोपहर करीब एक बजे तक यह संख्या बढ़कर एक लाख से अधिक हो गई है। इसके अलावा लोगों के आने का सिलसिला अभी भी जारी है।

लोगों के भारी तादाद को देखते हुए पुलिस और रामदेव स्वयंसेवकों को भीड़ को नियंत्रित करने में दिक्कतें आ रही हैं। रामलीला मैदान में सुबह की तुलना में दोपहर के वक्त अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की उपस्थिति दर्ज की गई है। पानी के कई अतिरिक्त टैंकर भी अनशन स्थल पर मंगवाए गए हैं।

अनशन स्थल पर लोग जवाहरलाल नेहरू मार्ग और आसफ अली मार्ग के जरिये पहुंच रहे हैं। दोनों ही मार्गों पर लोगों की लंबी कतारें लगी हैं।

इस बीच, रामदेव ने अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे ज्ञात हुआ है कि नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन से बड़ी तादाद में लोग पैदल ही रामलीला मैदान पहुंच रहे हैं। मैं ऐसे सभी लोगों का शुक्रगुजार हूं।

रामलीला मैदान में प्रवेश करने से पहले रामदेव समर्थकों को कड़ी सुरक्षा जांच से गुजरना पड़ रहा है। तेजी से जुट रहे लोगों की भीड़ के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने रामलीला मैदान में कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं।

दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ कमांडो और त्वरित कार्रवाई बल (आरपीएफ) के जवान भी मोर्चा संभाले हुए हैं। सुरक्षा के मद्देनजर मैदान में प्रवेश के लिए एक ही द्वार रखा गया है जहां मेटल डिटेक्टर वाले दरवाजे लगाए गए हैं और लोगों की दो-दो बार तलाशी भी ली जा रही है।

अनशन स्थल पर रामदेव, भजनों और कवियों द्वारा देशभक्ति की कविताएं पढ़ने के बीच अपने समर्थकों को संबोधित कर रहे हैं। योगगुरु का अनशन शुरू होने के बाद उनके समर्थन में साध्वी ऋतंभरा और भोजपुरी अभिनेता और गायक मनोज तिवारी पहुंचे।

इससे पहले, रामदेव अपने समर्थकों की तालियों की गड़गड़ाहट के बीच सुबह करीब चार बजकर 50 मिनट पर मंचासीन हुए। उन्होंने सुबह पांच से सात बजे के बीच समर्थकों को योगासन सिखाए। योगगुरु अपने अनशन के साथ ही रामलीला मैदान पर अष्टांग योग शिविर भी चला रहे हैं।

उन्होंने सुबह सात बजे अपना अनशन शुरू किया और इसी के साथ ‘भारत माता की जय’ और ‘भ्रष्टाचार मिटाएँगे, देश बचाएँगे’ जैसे नारे लगने की भी शुरुआत हो गई।

उत्तर प्रदेश में व्यापक जन समर्थन : बाबा के सत्याग्रह को उत्तर प्रदेश में व्यापक जन समर्थन मिल रहा है और राज्य के अनेक सामाजिक संगठनों तथा कार्यकर्ताओं ने आज राजधानी लखनऊ में कई स्थानों पर धरना-प्रदर्शन किया।

सामाजिक कार्यकर्ता और पूर्व छात्र नेता शांतनु शर्मा ने बताया कि बाबा रामदेव के अभियान के समर्थन में शुरू हुआ धरना योग गुरू का अनशन पूरा होने तक जारी रहेगा। भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने के लिये सामाजिक कार्यकर्ता, गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि, शिक्षक, छात्र नेता, पूर्व पाषर्द और लखनऊ व्यापार मंडल के अनेक सदस्य कड़ी धूप के बावजूद स्थानीय झूलेलाल पार्क में एकत्र होकर धरने पर बैठे।

बिहार में भी उतरे लोग : देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ बाबा रामदेव के राष्ट्रीय सत्याग्रह कार्यक्रम के समर्थन में आज पटना में भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के तत्वावधान में सैकड़ों लोग सड़क पर उतर आए।

राजधानी पटना के कारगिल चौक पर पतंजलि योग संस्थान के भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के तत्वावधान में 60 से अधिक सामाजिक, स्वैच्छिक, धार्मिक और आध्यात्मिक संगठन के कार्यकर्ताओं ने शिविर लगाकर बाबा रामदेव के अभियान को समर्थन दिया है। शाम तक बड़ी संख्या में यहां लोगों के जुटने की संभावना है।

त्रिपुरा में भी अनशन : भ्रष्टाचार के खिलाफ बाबा रामदेव का नई दिल्ली में आमरण अनशन शुरू होने के साथ ही त्रिपुरा के चारों जिले में मौजूद उनके शिष्य आज भूख हड़ताल पर बैठ गए। पतंजलि योग समिति और भारत स्वाभिमान न्यास की त्रिपुरा इकाई के बाबा रामदेव के ही पदचिन्हों पर चलते हुए भूख हड़ताल करने का निर्णय लिया है।

खाप पंचायतों का समर्थन : विदेशों में जमा कालेधन को वापस लाने के मुद्दे पर अनशन शुरू कर चुके बाबा रामदेव को हरियाणा के खाप पंचायतों ने भी अपना समर्थन दिया है। अनशन स्थल रामलीला मैदान में उपस्थित रामदेव के करीबी आचार्य बालकृष्ण ने घोषणा की कि हरियाणा के कुल 47 गांवों में सक्रिय खाप पंचायतों ने योगगुर के अनशन को अपना समर्थन दिया है।

भोपाल में सत्याग्रह : आज से दिल्ली के रामलीला मैदान पर प्रारंभ हुए रामदेव के सत्याग्रह के समर्थन में मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल सहित इंदौर और जबलपुर में भी अनशन प्रारंभ हो गया है।

राजधानी भोपाल के नीलम पार्क में सुबह योग शिविर के बाद बाबा रामदेव के सत्याग्रह के समर्थन में सत्याग्रह प्रारंभ हो गया। यहां पतंजलि योग ट्रस्ट के सत्याग्रह स्थल पर बैठे लोगों ने संकल्प व्यक्त किया कि जब तक दिल्ली में बाबा रामदेव का सत्याग्रह जारी रहेगा तब तक यहां भी बारी-बारी से दस दस लोगों का जत्था अनशन पर बैठते रहेगा।

इंदौर में भी अनशन : इंदौर शहर के कृष्णपुरा छत्री पर भारत स्वाभिमान ट्रस्ट और अन्य संगठनों के प्रतिनिधियों ने अनशन प्रारंभ किया। इसी प्रकार जबलपुर में बाबा रामदेव के समर्थन में अनशन प्रारंभ हो गया।

आदिवासी बहुल झाबुआ जिला मुख्यालय के राजबाड़ा चौक पर भारत स्वाभीमान संगठन एवं पंतजली योग समिति द्वारा अनशन प्रारंभ किया गया। अनशन से पहले नगर में राजवाड़ा चौक से एक रैली भी निकाली गई औ इसमें बडी संख्या में लोग शामिल हुए।

बेंगलूर में भी समर्थन : योग गुरु बाबा रामदेव ने भ्रष्टाचार और कालेधन के खिलाफ नई दिल्ली में शुरू हुए आमरण अनशन के समर्थन में आज यहां भी सैकड़ों लोगों ने फ्रीडम पार्क में अनशन प्रारंभ कर दिया। कर्नाटक के अन्य जिला मुख्यालयों में प्रमुख हस्तियों के नेतृत्व में आंदोलन शुरु हो गया है।

शहीदों के रिश्तेदारों ने भी दिया समर्थन : रामलीला मैदान पर शुरू हुए अनशन को शहीद मंगल पांडे, चंद्रशेखर आजाद, सुखदेव के रिश्तेदार और मेजर संदीप उन्नीकृष्ण के माता-पिता भी समर्थन दे रहे हैं।

यहां आज दोपहर के समय शहीदों के रिश्तेदारों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हुआ। सबसे पहले शहीद चंद्रशेखर आजाद के रिश्तेदार गणेश शंकर मिश्र और सुजीत आजाद मध्य प्रदेश से यहां पहुंचे। उनके बाद वर्ष 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के शहीद मंगल पांडे के वंशज रघुनाथ पांडे भी मेरठ से अनशन स्थल पर पहुंचे।

पतंजलि योग पीठ के दिल्ली प्रभारी राजेश मित्तल ने बताया कि शहीद आजाद और पांडे के रिश्तेदारों के अलावा अनशन में रामदेव का साथ देने शहीद सुखदेव के वंशज अनुज थापर भी आए हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2008 के मुंबई हमलों के दौरान शहीद हुए मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के माता-पिता भी अनशन स्थल पर रामदेव का समर्थन करने आए हैं।

मुंबई के डब्बावालों का समर्थन : बाबा रामदेव का समर्थन मुंबई के डब्बावालों ने किया है। नुतान डब्बावाला न्यास के अध्यक्ष रघुनाथ मेडगे ने कहा कि हमने रामदेव को अपना नैतिक समर्थन दिया है और करीब पांच हजार डब्बावालों का मानना है कि वह जिस काम के लिए अनशन कर रहे हैं वह न्यायसंगत है।

इसके अलावा अन्ना हजारे के आमरण अनशन को समर्थन देनेवाले इंडिया अगेंस्ट करप्शन (आईएसी) ने भी रामदेव के अनशन को अपना समर्थन दिया है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi