कनाडा के एक राजनयिक द्वारा बीएसएफ के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी से उपजे हालात को सामान्य करने के क्रम में कनाडा ने कहा कि उनके मन में भारतीय सशस्त्र सेना के लिए बहुत सम्मान है और वह वर्तमान हालात की समीक्षा कर रहा है।
कनाडा के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता कैथरीन लॉबियर ने कहा कि भारत-कनाडा के बीच के मजबूत रिश्ते में एक-दूसरे के नागरिकों का जुड़ाव जारी रहेगा।
उन्होंने कहा कि मैं इस बात पर जोर देना चाहती हूँ कि कनाडा भारत की लोकतांत्रिक प्रक्रिया का असीम सम्मान करता है। कनाडा के मन में भारतीय सशस्त्र सेना और उससे जुड़ी संस्थाओं के लिए बहुत सम्मान है।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में कनाडा उच्चायोग के प्रथम सचिव ने कहा था कि बीएसएफ एक ‘कुख्यात हिंसक’ बल है, जो व्यवस्थित हमलों में लिप्त है और वह संदिग्ध अपराधियों को यातना देती है।
उच्चायोग के सचिव का यह बयान बीएसएफ के एक सिपाही के वीजा आवेदन को रद्द करने के साथ आया था। इस मामले में विदेश मंत्रालय ने कनाडा सरकार के समक्ष आपत्ति भी दर्ज करा दी है। कैथरीन ने कहा कि हम हालात की समीक्षा कर रहे हैं। (भाषा)