Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भारत में परमाणु बम हमला करना चाहता था आईएम

Advertiesment
हमें फॉलो करें भारत में परमाणु बम हमला करना चाहता था आईएम
, सोमवार, 30 दिसंबर 2013 (13:05 IST)
FILE
नई दिल्ली। इंडियन मुजाहिदीन के संस्थापक सदस्य यासिन भटकल को 27 अगस्त को नेपाल के करीब के गांव से गिरफ्तार किया गया था।

भटकल लंबे समय से सुरक्षा एजेंसियों से लुका-छिपी कर रहा था। भटकल इंडियन मुजाहिदीन का मास्टर माइंड आतंकवा‍दी है और भारत में हुए कई धमाकों के पीछे उसका हाथ था।

यासीन और साथी आतं‍कवादी दिल्ली, जयपुर और अहमदाबाद में हुए सीरियल ब्लास्ट के दौरान आतिफ अमीन के साथ मिलकर 27 बम बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। गिरफ्तारी के बाद एनआईए, इंटेलिजेंस ब्यूरो और कई राज्यों की पुलिस ने भटकल से पूछताछ ‍की जिसमें इंडियन मुजाहिदीन के नापाक इरादों के खुलासे हुए। एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के अनुसार आईएम देश में परमाणु बम ब्लास्ट कर दशहत फैलाना चाहता था।

अगले पन्ने पर, सूरत में करना चाहते थे परमाणु बम ब्लास्ट...



webdunia
FILE
देश ी खूफिया और सुरक्षा एजेंसियां इस बात को लेकर चिंतित थी कि आतंकवादियों के हाथ परमाणु बम न लग जाएं, लेकिन भटकल ने जो खुलासा किया है उससे यही लगता है कि इन आतंकियों के हाथ परमाणु बम की पहुंच हो गई है।

सूत्रों के मुताबिक भटकल ने एनआई की पूछताछ में जो बताया है, वह चौंकाने वाला है। भटकल ने एनआईए के अपने बयान में कहा है कि वह सूरत में परमाणु बम हमले की योजना बना रहा था।

अगले पन्ने पर, परमाणु बम हमले में पाकिस्तान की मदद...


webdunia
FILE
सूत्रों के अनुसार भटकल का भाई और इंडियन मुजाहिदीन का चीफ रियाज भारत में परमाणु बम हमले के लिए परमाणु बम की व्यवस्था कर रह था।

भटकल ने पूछताछ में बताया कि उसने रियाज भटकल से फोन पर पूछा था कि क्या वह (रियाज) एक छोटे परमाणु बम की व्यवस्था कर सकता है। रियाज का कहना था कि पाकिस्तान में किसी भी चीज की व्यवस्था की जा सकती है।

अगले पन्ने पर, पाकिस्तान में हो रही है आईएम के आतंकियों की ट्रेनिंग...


अंग्रेजी अखबार के अनुसार भटकल ने जांच एजेंसियों की पूछताछ में बताया कि यासीन ने साथ ही इंडियन मुजाहिदीन के सदस्यों और दूसरे आतंकवादियों को पाकिस्तान में दी जाने वाली आर्मी लेवल की उच्चस्तरीय ट्रेनिंग दी जा रही है। भटकल ने ट्रेनिंग के बारे में बताया कि सुबह की पीटी, हथियारों को संभालना और विस्फोटकों और एके-47 आदि की ट्रेनिंग इंडियन मुजाहिदीन के सदस्यों को दी जाती है। (एजेंसियां)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi