Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मनमोहन की देशवासियों से अपील

कहा- शांति एवं भाईचारा कायम रखें

Advertiesment
हमें फॉलो करें अयोध्या विवाद
नई दिल्ली , बुधवार, 29 सितम्बर 2010 (14:51 IST)
FILE
अयोध्या में विवादित भूमि के मालिकाना हक को लेकर आने वाले अदालती फैसले के बाद गड़बड़ी की आशंका को भाँपते हुए प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह ने मंगलवार को देशवासियों से किसी भी तरह का फैसला आने पर शांति एवं भाईचारा कायम रखने की अपील की।

मनमोहन ने अपने निवास पर एक किताब जारी करने के बाद कहा कि मुझे लगता है कि फैसला जो भी आए प्रत्येक को देश में शांति और भाईचारा कायम रखने का हर प्रयास करना चाहिए। सिंह से पूछा गया था कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा गुरुवार को को राम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद के मालिकाना हक के बारे में सुनाए जाने वाले संवेदनशील फैसले के मद्देनजर देशवासियों के लिए उनका क्या संदेश है।

उन्होंने कहा कि एक हफ्ते पहले कैबिनेट द्वारा जारी अपील में उनका संदेश निहित है। अदालती फैसले के बाद चरम प्रतिक्रियाओं से चिंतित कैबिनेट ने एक प्रस्ताव पारित किया था। इस प्रस्ताव में कहा गया था कि जब तक कि सभी वर्ग संतुष्ट नहीं हो जाते न्यायिक मार्ग खत्म नहीं होगा तथा आगे भी न्यायिक समाधान मौजूद रहेंगे।

प्रस्ताव में कहा गया था कि लोगों के किसी भी वर्ग द्वारा अन्य वर्ग को भड़काने या भावनाओं को किसी भी तरह से व्यक्त करने के ऐसे प्रयास नहीं होने चाहिए जिससे अन्य लोगों की भावनाएँ आहत हों। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi