Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मेहर ने बदला टि्वटर प्रोफाइल फोटो

Advertiesment
हमें फॉलो करें मेहर ने बदला टि्वटर प्रोफाइल फोटो
नई दिल्ली , शनिवार, 18 जनवरी 2014 (17:57 IST)
TWITTER
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री शशि थरूर और उनकी दिवंगत पत्नी के दांपत्य में कथित रूप से विवाद का कारण बनी पाकिस्तान की पत्रकार मेहर तरार ने सुनंदा के मृत पाए जाने की घटना पर शनिवार को गहरा दुख व्यक्त किया और उनकी याद में अपने टि्वटर एकाउंट का प्रोफाइल चित्र बदलते हुए वहां अपने चित्र के स्थान पर मोमबत्ती का फोटो लगा दिया।

मेहर तरार और थरूर के बीच टि्वटर पर हुए संवाद को सुनंदा पुष्कर द्वारा सार्वजनिक किए जाने की घटना के 2 दिन बाद 5 सितारा होटल लीला में सुनंदा मृत पाई गईं।

इस घटना के बारे में शनिवार को मेहर ने शनिवार को टि्वटर किया... 'आज सुबह उठकर मैंने इस घटना के बारे में पढ़ा। मैं एकदम स्तब्ध हूं। कोई भी अलफाज इस भयावह घटना के बारे में मेरे जेहन में नहीं आ रहे हैं। सुनंदा, तुम्हारी रूह को शांति मिले।'

एक अन्य टि्वटर में मेहर ने लिखा... 'या खुदा। यह तुमने क्या किया सुनंदा...।'

उल्लेखनीय है कि मेहर तरार टि्वटर पर थरूर के संपर्क में थीं और सुनंदा ने उनके निजी संदेशों को सार्वजनिक भी कर दिया था। इस पर थरूर ने कहा था कि उनके टि्वटर एकाउंट को किसी ने चुरा लिया है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi