हॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्रियों से प्रेरणा लेते हुए बॉलीवुड की सेक्सी बेब बिपाशा बसु ने भी चर्चा में बने रहने का सबसे आसान तरीका 'टॉपलेस' फोटोशूट अपनाया है। मर्दों की मशहूर मैगजीन 'मैक्सिम' के लिए बिप्स ने बिंदास अपनी 'बेयर बैक' (नग्न पीठ) का प्रदर्शन किया है।
पिछले दिनों अभिनेत्री मंदिरा बेदी की फैशन पत्रिका ‘वोग’ के कवर पेज पर ‘टॉपलेस’ फोटो छपी थी।
इसके पहले भी बिपाशा एक एड फिल्म में सेमी न्यूड नजर आईं थी और पिछले साल उन्होने एक फिटनेस सीडी भी जारी की थी जिसमें वे बेहद कम कपड़े पहन कर फिट रहने के लिए एरोबिक्स स्टेप्स करती देखी जा सकती हैं।
जॉन की स्वीट हार्ट बिपाशा का करियर अब उतार पर है। लम्हा के जरिए बिपाशा ने गंभीर फिल्मों की और भी रुख किया था पर दर्शकों ने उनके नॉन ग्लैमरस लुक को नकार दिया जिसके बाद उन्हे शायद एक बार फिर अपने फैंस का ध्यान आकर्षित करने के लिए यह जुगत लगानी पड़ी।
'जिस्म' के जरिए सुर्खियों में आई बिप्स ने कई सालों तक बॉलीवुड की सुपर सेक्सी बेब का खिताब अपने नाम किया पर नई आने वाली कई अभिनेत्रियाँ अब उन पर भारी पड़ने लगी हैं। पर आज भी उनके चाहने वालों की कोई कमी नहीं है। (वेबदुनिया न्यूज)
चित्र सौजन्य : मैक्सिम